ETV News 24
Other

धनरुआ में बिना स्वास्थ्य जांच के ही अररिया से आए चार लोगों को होम क्वारेंटाइन में भेजा

मसौढ़ी धनरुआ में कोरोना के दौर में स्थानीय प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जाता है कि पंचायत सरकार भवन सांडा में चार दिन पूर्व अररिया से आए चार लोगों को बिना जांच के ही शुक्रवार को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया। इस बाबत सांडा पंचायत की मुखिया प्रेमशीला देवी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में रह रहे चार लोगों की मेडिकल टीम द्वारा जांच नहीं की जा सकी है जबकि उन्होंने कई बार प्रशासन से जांच की अपील की लेकिन उसका कोई सहयोग नहीं मिला। मुखिया ने बताया कि शुक्रवार को अचानक बीडीओ ने उन सभी को बिना जांच के ही होम क्वारेंटाइन में रखने का निर्देश दे दिया, जिसके बाद सभी अपने अपने घर चले गए।
*दी सफाई*
उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मेडिकल टीम जांच के लिए जरूर गई होगी। बिना जांच के किसी भी हाल में बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन नहीं किया जा सकता है।
*डाक्टर विभा रानी*
*धनरूआ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी*
*जहां तक उन्हें मालूम है*
*कि सभी लोगों की जांच पूर्व में ही हो चुकी है। लेकिन,अगर ऐसा नहीं हुआ है तो उन सभी की जांच शनिवार को करा ली जायेगी*
*अजय कुमार, बिडीओ धनरुआ*

Related posts

नशामुक्ति और जल जीवन हरियाली जैसे मुहिम को जन जन तक पहुँचाने में महिलाओं की अहम भूमिका

ETV NEWS 24

कपड़ा बैंक:आपके भी कपडे़ गरीबों के लिए हो सकते है मददगार

admin

“डीजीपी बिहार ने बिहार वाशियो के लिए बयान जारी किए @ Etv News 24”

admin

Leave a Comment