ETV News 24
Other

नशामुक्ति और जल जीवन हरियाली जैसे मुहिम को जन जन तक पहुँचाने में महिलाओं की अहम भूमिका

हिलसा/ नालन्दा/बिहार

नशामुक्ति और जल जीवन हरियाली जैसे मुहिम को जन जन तक पहुँचाने में महिलाओं की अहम भूमिका है. नारी शक्ति अगर चाह ले तो हर तरह की सामाजिक बुराइयों का जड़ से सफ़ाया सम्भव है. उक्त बातें बुधवार को इन्दौत देवी स्थान में आयोजित जीविका दीदियों के वार्षिक आमसभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव ने कही. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने बीते साल जितने भी सामाजिक उत्प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए हैं उससे ग्रामीणों का जीवन स्तर बहुत हद तक पटरी पर आया है. बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियाँ तभी समाप्त होंगी जब नारी शक्ति पूरे जोश खरोश के साथ उठ खड़ा होंगी. इससे पहले वार्षिक आमसभा का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर श्री मानव, विनय कुमार, अजीत कुमार एवं विनीता कुमारी चाँद ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में पहुँची जीविका दीदियों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि वे नशाखोरी जैसी समस्या को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए पूरे गाँव वालों को जागरूक करेंगी. आग नहीं चिंगारी हैं हम भारत की नारी हैं के नारे से सभा स्थल गुंजायमान हो उठा. आम सभा में अगले साल के लिए कई कल्याणकारी प्रस्ताव पारित किए गए. इस मौक़े पर पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, अजीत कुमार, सुजीत कुमार चाँद, विनय कुमार, बिनीता राज, रेखा कुमारी, मनोज कुमार, रमाकान्त पासवान, अंजली कुमारी, आशा देवी, सुनीता कुमारी, संजय कुमार, अनिल चौधरी, जितेंद्र, रणधीर, अंजनी कुमार समेत सैंकड़ों जीविका दीदियों ने सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अपनी अपनी भागीदारी तय करने का सामूहिक संकल्प लिया|

Related posts

मानव श्रृंखला को लेकर धनरुआ में मोटरसाइकिल रैली आयोजित

admin

जनपद में चलेगा दस दिन तक क्षयरोग खोजी अभियान

admin

“शेखपुरा में कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू का व्यापक असर#@ Etv News 24”

admin

Leave a Comment