ETV News 24
Other

कपड़ा बैंक:आपके भी कपडे़ गरीबों के लिए हो सकते है मददगार

करगहर/रोहतास/बिहार

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर–बीर भगत सिंह कल्ब के कार्यकर्ताओं के द्वारा मौसम का मिजाज व कड़ाके के ठंड को देखते हुए गरीब असहाय जरूरतमंदों के लिए स्थानीय करगहर बाजार के महेन्द्र कम्पलेक्स के समीप बुधवार को कपड़ा बैंक का शुभारंभ कराया गया।जिसका उद्धघाटनर्ता करगहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेन्द्र प्रसाद गुप्ता के द्वारा जररूतमंदों के बीच कपड़ा वितरण कर शुभारंभ किया गया।शुभारंभ करने बाद उन्होंने आयोजक कल्ब के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों की मदद से बढ़कर कोई धर्म नही होता है।ऐसे पुनीत कार्य में आम लोगों की सहभागिता जरूरी है।कपड़ों से हमारा अधिक लगाव होता है,वर्षों तक कपडे़ अलमारी में पड़े रहते है,लेकिन उन्हें कभी पहना नही जाता है,ऐसे में अपने पसंदीदा कपड़ों को दान करना ही अच्छा होगा।,साथ ही साथ यह भी कहा कि जरूरतमंदों की मदद करते समय इस बात का भी ख्याल रखा जाना चाहिए कि कहीं उनके सम्मान को ठेस तो नही पहुंच रही है।इस दौरान दो सौ गरीबों को जरूरत के मुताबिक कपड़े बांटे गए।कई समाजसेवियों ने अपने घर से कपड़े लाकर बैंक में जमा भी कराए।कपड़ा बैंक के आयोजक वीर भगत सिंह कल्ब के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है।ऐसे वक्त में जब कड़ाके की ठंड से आम जनमानस बेहाल हो ,तो हमें अपने पुराने कपड़ों से ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए।इससे हमारे कपड़े का सदुपयोग होगा ,और जरूरतमंदों को ठंड से राहत भी मिलेगी।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मोहल्ले व आस-पास के बेसहारा व जरूरतमंदों को इस कपड़ा बैंक के बारे में बताएं।यह कपड़ा बैंक पुरी ठंडक तक बेसहारे व जरूरतमंदों की सेवा करती रहेगी।शुभारंभ के मौके पर सयाजसेवी फेकू सेठ,जगनारायण प्रसाद गुप्ता, कांग्रेस नेता डा० मनोज कुमार, श्री राम राय,दीपक सेठ,मुमताज़ राईन सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

पुलिस द्वारा द्वारा ड्रोन कैमरे से रखे जा रहे नजर पर,जनता के बीच मचा हड़कम्प

admin

कोचिंग संचालक की बाइक उड़ा ले गए चोर

ETV NEWS 24

चाय नाश्ते की दुकान मे 24 बोतल शराब बरामद , धंधेबाज फरार –

admin

Leave a Comment