ETV News 24
Other

विश्व रेड क्राॅस दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियो, सफाईकर्मी योद्धाओं को मास्क देकर सम्मानित किया गया

भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी मसौढी शाखा के सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार जी के निर्देशन व प्रभारी विश्वरंजन के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मदद कर रहे कई योद्धाओं को सम्मानित किये गये । इनमें रेड क्राॅस के अतिरिक्त स्थानीय वोल्युन्टियर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, पुलिस कर्मी, मीडिया कर्मी , गैस भेण्डर्स, वाहन चालक आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं । इसके अतिरिक्त लगभग दो सौ मुसाफिरों को मास्क भी प्रदान किये गये । इस बार विश्व रेड क्राॅस दिवस पर पूरे देश में कार्यरत रेड क्राॅस सोसाइटी की सभी शाखाओं द्वारा कोरोना फाइटर्स को सम्मान देने के निर्णय लिए गये थें । जो लोग सेवा देने के क्रम में भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के पास से गुजर रहे थे उन सभी लोगों को आदर के साथ फूलों की माला पहनाकर और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किये गये । इसमें सोशल डिस्टैंस का ध्यान रखा गया था । कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में श्री ओमप्रकाश केशरी, श्रवण मालाकार, अरूण कुमार, उपेन्द्र कुमार निराला, दीपक शर्मा शिक्षक, अनिल कुमार मिट्ठू जी, डाॅ रामजयपाल सिंह, रणजीत कुमार, विवेक, सुरेन्द्र गुप्ता, अरविंद चन्द्रवंशी, विकास यादव, योगेन्द्र चन्द्रवंशी, बुलू पासवान आदि सहित अन्य कई रेड क्राॅस वोल्युन्टियर्स उपस्थित थे ।

Related posts

हैदराबाद के बाद बक्सर की घटना पर जाप ने कहा बिहार में प्रशासन का इकबाल खत्म।

ETV NEWS 24

थरूहट की राजधानी रामपुर में अविलंब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा।

ETV NEWS 24

नियोजित कर्मचारियों को रिटायर होने पर। पेंशन नहीं मिलने को लेकर संगठन को किया जा रहा है मजबूत

admin

Leave a Comment