ETV News 24
Other

बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल के द्वारा किताब, काॅपी,कलम,सेटिनाइजर एवं साबुन बांटा गया।

काॅमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय पेरियार एवं उनकी पत्नी पुष्पा यादव ने अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मसौढी प्रखंड के समीप बसे रैनबसेरा व सफाई कर्मियों के बीच सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए मनाया।
पेरियार एवं पुष्पा ने सैकड़ो लोगों को केक काटकर खिलाया तथा पुष्पा यादव ने बच्चों को इस लॉक डाउन में पढ़ाई जारी रखने के लिये किताब,कॉपी, पेंसिल, स्लेट व टॉफी बिस्कुट दिया एवं महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन,साबुन, सैनिटाइजर इत्यादि वितरण किये।
बता दें कि मृत्युंजय पेरियार के नेतृत्व में मसौढी में पिछले 40दिनों से लगातार 2000से अधिक घरों में डोर टू डोर पका खाना व कच्चा राशन प्रत्येक दिन पहुचाया जा रहा है।
पुष्पा यादव ने कहा कि गरीबों की चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की एक छोटी सी हमारी प्रयास है तथा इस कोविड-19 लॉकडाउन में बच्चों के स्कूल बंद होने की वजह से बच्चे पढ़-लिख नही पा रहे हैं इस लिये बच्चों के लिये किताब,कॉपी, पेंसिल तथा बच्चियों के स्वास्थ्य खयाल को रखते हुये सैनिटरी नैपकिन वितरण किया। इस उद्देश्य से हमदोनों ने फैसला किया कि गरीबों के साथ अपनी सातवीं सालगिरह मनाऊँगी।
इस मौके पर कॉमन एजुकेशन सिस्टम स्ट्रगल कमिटी के राष्ट्रीय सचिव प्रिंस कुमार सोनी, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल कुमार शर्मा, प्रदेश महिला अध्यक्ष आशा किरण सिंह, राष्ट्रीय सदस्य बंटी कुमार, दीनबंधु कुमार, जय जय सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

शिवसागर में आलू लदे पिकअप से 48 कार्टून शराब बरामद रोहतास

ETV NEWS 24

मसौढ़ी के मणिचक में कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर दूसरे मोहल्लो के लोगों के लोगों के प्रवेश पर लगाईं रोक

admin

धरो को पहुंचे 30 प्रवासी क्वारेंटाइन किए गए

admin

Leave a Comment