ETV News 24
Other

प्यास बुझाने के लिए पेयजल का संकट

रोहतास जिला के अंतर्गत चेनारी थाना क्षेत्र के कई गांव में पेयजल का संकट होने लगा है गांव में जितने भी नल का पानी मिल रहा था वह बंद हो गया है गर्मी ज्यादा पढ़ने से पेयजल में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सरकारी विभाग द्वारा प्रखंड के सभी गांव में नल जल योजना का कार्य पूरा हो गया है लेकिन ग्रामीणों पर जल का संकट गहरा रहा है ग्रामीणों का कहना है की सरकारी कार्य नल जल योजना पूर्ण रूप से किसी गांव में नहीं किया गया है तभी यह संकट का सामना करना पड़ता है नल जल का संकट कर्मा मल्हीपुर उगहनी बभागवाना भीतरी बांध चिकुरिया चेनारी प्रखंड के कई गांव में नल जल का शिकायत है चेनारी प्रखंड वासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में नल जल भी शामिल है जो कि सात निश्चय योजना के तहत नल जल चेनारी प्रखंड में पूरी तरह से फेल हो रहा है एक तो पहाड़ी क्षेत्र दूसरी मौसम की आंख मिचौली के कारण चेनारी प्रखंड के लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं लॉक डाउन में कहीं आने जाने को नहीं मिलता ना ही कहीं बाजार से कोई सामान मिलता है तो फिर पानी की व्यवस्था किस तरह से की जाए क्योंकि जल ही जीवन है और चेनारी प्रखंड क्षेत्र में पीने के लिए पानी का ही संकट गहराया है चेनारी क्षेत्रवासी जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित कर आना चाहते हैं कि यहां पर नल जल की कार्य को पूरी तरह से ठीक करा कर चालू कराया जाए ताकि सभी लोगों का जीवन बच सकें चेनारी के कई ऐसे लोगों ने बताया कि कोविड-19 से मरना तो यहां के लोगों को नहीं है किंतु यही स्थिति रही तो पानी के बिना अवश्य ही लोग मरने लगेंगे।

Related posts

काम करने वाले सफाई योद्धाओं को वार्ड के लोगों ने किया सम्मानित

admin

ऊर्जा मंत्री के द्वारा आर-ओबी का किया गया शिलान्यास

admin

सड़क किनारे झाडी से नवजात बच्ची बरामद, चाइल्डलाइन के हवाले

admin

Leave a Comment