ETV News 24
Other

ऊर्जा मंत्री के द्वारा आर-ओबी का किया गया शिलान्यास

सुपौल, बिहार

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

सुपौल सदर स्थित नया नगर में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, के द्वारा R, O, B, का किया गया शिलान्यास।
सुपौल के लोगों को आज का दिन जरूर याद रहेगा।
बिहार के सुपौल के नया नगर में आज आरओबी का शिलान्यास ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव,ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर बिहार विधानसभा के सभापति मोहम्मद हारुन रशीद, निर्मली विधायक,एवं DM, महेंद्र कुमार,के साथ SP, मनोज कुमार भी मौजूद थे।
मौके पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव,ने बताया कि आए दिन सड़क हादसा,एवं आए दिन सड़क जाम की समस्या होती रहती है।
इसी समस्या को रोकने के लिए रेल की उपरी पुल का निर्माण जरूरी था। बता दें कि अब अपना सुपौल महानगरों की तरह दिखेगा।
नीचे से ट्रेन गुजरेगी, लोग चलेंगे एवं ऊपर से वाहनों की आवाजाही होगी। शहर को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

Related posts

जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक हुई आयोजित

admin

“करगहर में कोरोना को लेकर मुखिया ने बुलाई आपात बैठक,#@ Etv News 24”

admin

सदर भाजपा विधायक राज कुमार पाल का बेतुका व मजाकिया बयान नही पता प्रधानमंत्री का नाम

admin

Leave a Comment