ETV News 24
Other

सड़क किनारे झाडी से नवजात बच्ची बरामद, चाइल्डलाइन के हवाले

करगहर/सासाराम/बिहार

संवाददाता—मो०शमशाद आलम

करगहर– प्रखंड के बड़हरी ओपी क्षेत्र के मउडिहरा गांव के पास सड़क किनारे से स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे से रोते बिलखते देख उठाया गया जिसके बाद उसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने नवजात बच्ची को बरामद कर करगहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज कराए जाने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के एक महिला अहले सुबह गांव से बाहर टहलने के लिए निकली थी। इसी दौरान सड़क किनारे झाड़ी से नवजात के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन कर झाड़ी के पास पहुंची तो एक नवजात को कपड़े से लिपटा हुआ पाया।इसके बाद महिला ने गांव के लोगो बताया। जिसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बच्ची की रुलाई सुन वहां जुटे सभी महिला-पुरुष, युवक-युवतियों ने उस कलमुंही मां को जमकर कोसने लगे। जिसने नवजात बच्ची को झाड़ी मे फेंक दिया था। बाद मे पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लिया और बच्ची का प्राथमिक इलाज करा चाइल्डलाइन को सौंप दिया।

Related posts

धनरुआ में निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 325 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित मिले

admin

नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया द्वारा आयुष्मान हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन

admin

डीएम व एसपी बस डीपो पहुँच कर यात्रियों से की पूँछ ताँछ कर उनका चेकअप तथा खान-पान की व्यवस्था की

admin

Leave a Comment