ETV News 24
Other

डीसीएलआर ने क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर –डीसीएलआर प्रेमकांत सूर्य व सर्किल इंस्पेक्टर नागेश्वर यादव ने करगहर प्रखंड के राम नरेश चौधरी उच्च विद्यालय डिभियाँ और सच्चिदानन्द महाविद्यालय शहमल खैरा देव में बनाए गए काेरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान सेंटर स्थल से लेकर उसमें की गई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। बता दें कि प्रखंड में तीन जगहों पर कोरेंटाईन सेंटर बनाया गया है।जिसमें राम नरेश विद्यालय डिभियाँ ,सच्चिदानन्द महाविद्यालय शहमल खैरा देव,इंजीनियरिंग कॉलेज खरारी बनाया गया है।जिसमें डिभियाँ और शहमल खैरा देव में अभी चालू है यह दोनों जगह फूल होने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज को खोला जायेगा। डिभियाँ और शहमल खैरा देव के सेंटर पहुंचकर डीसीएलआर व सर्किल इंस्पेक्टर ने वहां तैनात कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। वहीं कोरेंटाइन सेंटर में नियमित साफ सफाई, बिजली के साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कर्मियों को हिदायद दी। इस क्रम में कोरेंटाइन सेंटर में मौजूद लाेगों की नियमित स्वास्थ जांच कर पंजी संधारण करने के भी निर्देश दिए।साथ ही साथ कोरेंटाईन में रह रहे लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग अपने में भी सोशल डिस्टेंस बनाकर और मास्क लगाकर रहें। वहीं डाक्टर मंटु सिंह ने कोरेंटाईन में रह रहे सभी लोगो का स्वास्थ्य जाँच बारी बारी से की।निरीक्षण के दौरान बीडीओ मो०असलम ,सेंटर कोडीनेटर ऑफिसर गौतम सिंह, अजय कुमार उपस्थित थे।

Related posts

Toddler has howling match with husky and it’s hard to tell who’s winning

admin

“सुपौल में एक निजी स्कूल के अकाउंटेट ने प्रेम प्रसंग की आत्महत्या#@ Etv News 24”

admin

चल रहे कोरोना वायरस की महामारी एवं लॉक डाउन में स्वर्ण व्यवसाय संघ ने गरीबों को बांटे अनाज,एवं मास्क

admin

Leave a Comment