ETV News 24
Other

आईआईएम बोधगया में सीयूएसबी के विद्यार्थियों का जलवा

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), बोधगया के तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम “एलिगेंट” में अपना जलवा दिखाया ! जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि विवि के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई ईनाम जीते ! विद्यार्थियों की सफलता पर माननीय कुलपति प्रोफेसर हरिशचन्द्र सिंह राठौर, डीएसडब्लू प्रोफेसर आतिश पराशर, चीफ प्रॉक्टर एवं स्कूल ऑफ एजुकेशन के डीन प्रो. कौशल किशोर तथा विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है !

आईआईएम बोध गया द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रमों के साथ – साथ खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। सीयूएसबी के विद्यार्थियों ने जोश-व-खरोश के साथ सक्रियता के विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पुरस्कार भी प्राप्त किया। शुभांगी (बी.ए. बी.एड. पांचवें समेस्टर) ने संगीत प्रतियोगिता (वोकल) में पहला पुरस्कार प्राप्त किया, सिद्धार्थ कुमार और आयुषी कुमारी (बी.ए. बी.एड. सातवें समेस्टर) को फेस पेंटिंग में द्वितीय पुरस्कार मिला। रोहित (बी.एस.सी. बी.एड. सातवें समेस्टर) और अनुराग (बी.ए. एल.एलबी. नवें सेमेस्टर) ने शतरंज प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। सीयूएसबी के शिक्षक-शिक्षा विभाग के सभी संकाय सदस्यों ने विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य के कार्यक्रमों में अधिक सक्रियतापूर्वक प्रतिभागिता लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

Related posts

हमारी कोशिश होगी की किसानों को अधिक से अधिक सहायता कर सकें:- मुख्यमंत्री

admin

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

admin

नेपाली तेल टैंकरों से भारत मे संक्रमण फैलने का खतरा

admin

Leave a Comment