ETV News 24
Other

विधायक पयागपुर ने राज्य के कोविड प्रभारियों को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश बहराइच

विधानसभा क्षेत्र के बाहर रहने वालों की सौंपी सूची गूगल फार्म क्यू आर कोड की तकनीक द्वारा जुटा रहे बाहर रहने वालों की सूची

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

बहराइच
जनपद बहराइच के विधानसभा पयागपुर के हज़ारों नागरिक जो देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक तथा महाराष्ट्र आदि में दिहाड़ी मजदूरी/उद्यम से जुडे हैं तथा जीविकोपर्जन करते हैं। कोविड-19 महामारी के चलते इस राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण अनेकों ऐसे नागरिक दैनिक आमदनी से वंचित हो गए हैं तथा नियमित भोजन आदि की अनुपलब्धता की समस्या से ग्रसित हैं। ऐसे हजारों लोगों के लिए विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने एक नई पहल Google फॉर्म QR कोड की तकनीक का उपयोग करते हुए विभिन्न राज्यों में रह रहे पयागपुर विधानसभा के तेरह हजार तीन सौ सात नागरिकों को चिन्हित करते हुए, उनकी पहली सूची संबंधित राज्यों के कोविड प्रभारियों, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को पत्र प्रेषित कर उक्त नागरिको के नियमित भोजन, रहन-सहन इत्यादि की यथासम्भव व्यवस्था हेतु आग्रह किया है। यह जानकारी देते हुए विधानसभा संयोजक निशंक त्रिपाठी ने बताया कि इसके अतिरिक्त इन राज्यों से वापस लाए जाने वाले व्यक्तियों की सूची में विधानसभा पयागपुर के नागरिको को प्रमुखता से सम्मिलित करने हेतु शासन से आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि Google फॉर्म QR कोड के माध्यम से निरंतर लोगों की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं। प्राप्त सूचनाओं के क्रम में अतिशीघ्र पुनःअगली सूची द्वारा कोविड प्रभारियों को भेजी जाएगी।

Related posts

किक्रेट खेलने पर बच्चों व परिजनों पर होगी प्राथमिकी

admin

लॉक डाउन में फंसे हैं विभिन्न राज्यों के पांच दर्जन मजदूर

admin

रोहतास जिले में बारिश व ओलावृष्टि से दलहन-तेलहन और गेहूं बर्बाद

admin

Leave a Comment