ETV News 24
Other

कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जनप्रतिनिधियो की बैठक, साबुन, सैनेटाइजर, गलब्स व मास्क का किया गया वितरण

करगहर –प्रखंड क्षेत्र के अररूआ ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में शुक्रवार को सोसल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए मुखिया राजू सिंह के अध्यक्षता मे एक विशेष बैठक बुलाई गई । जिस बैठक में ग्राम कचहरी के सरपंच ,पैक्स अध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य, उपसरपंच, पंच सदस्य /सदस्या, उप मुखिया, वार्ड सदस्य /सदस्या, आंगनबाड़ी के सेविका /सहायिका, आशा कार्यकत्री, जन वितरण प्रणाली के दुकानदार सभी कोरोना वारियर्स उपस्थित हुए।जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष चर्चा की गई।तथा मुखिया राजू सिंह के द्वारा सभी कोरोना वारियर्स से अपील कर कहा गया की। आप सभी लोग अपने-अपने गांव मे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तत्पर होकर कार्य करनें ,ताकि जो भी प्रवासी मजदूर, पर्यटक छात्र एवं अन्य लोग जो मुख्य सचिव के निर्देशानुसार अपने पंचायत मे आने वाले है उन्हे चिन्हित कर प्रखंड स्तरीय जांच करा कर कोरंटाइन होम मे रहने के लिए जागरूक करें। जिससे और लोग इस महामारी से पीड़ित न हो । उन्होंने बताया कि हमारे जिले मे जिस तरह कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ रही है उसपर रोकथाम करना जरूरी है ।और आप लोगो के बीच जाकर सोशल डिस्टेंस के पालन कराने का अपील करे ,दूसरा कोई अभी उपाय नही है । समय-समय पर अपने हाथ को साबुन से धोकर सैनेटाइज करते रहे ।वहीं उन्होंने सभी कोरोना वारियर्स के बीच मास्क, सैनेटाइजर, गलब्स ,व साबुन का वितरण किया ।वहीं उन्होंने कहा कि हम जिम्मेवारी के साथ पूरे पंचायत मे ब्लीचिंग पाउडर एवं सैनेटाइजर का छिड़काव कर रहे है लेकिन जब तक आपलोग एक-दूसरे से दूरी नही बनायेंगे तब तक सब बेकार है ।उन्होंने सभी पंचायत वासियो से बैठक के माध्यम से घर मे रहने का अपील किये ।

Related posts

जोनल, सुपर जोनल एवं सेक्टर ऑफिसर का प्रशिक्षण

ETV NEWS 24

मानव श्रृंखला अटूट बनेगी अटूट, कमियों को कर ले दूर : डीएम

admin

रोहतास जिले के 22 सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर विशेष पुनरीक्षण कार्य बीएलओ के माध्यम से कराया गया

admin

Leave a Comment