ETV News 24
Other

सासाराम गुड्स शेड से बडे़ पैमाने पर की गयी चावल की लोडिंग। पीआरओ

डेहरी अॉन सोन रोहतास

संवाददाता/मदन कुमार

कोरोना वायरस संक्रमण से हुए लॉक डाउन की अवधि में भी भारतीय रेलवे मालगाड़ियों एवं पार्सल ट्रेनों को चलाकर आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति निरंतर जारी किए हुए है। इस अवधि में आवश्यक वस्तुओं का लदान,परिवहन और उतारने का काम पूरी रफ्तार से जारी है ।
वहीं एक तरफ इस अवधि में आम नागरिकों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है और इस अवधि में परिचालन, इंजीनियरिंग, संकेत एवं दूरसंचार विभाग,नियंत्रण कक्षों आदि स्थानों में काम करने वाले रेल कर्मचारी अपने कार्यों का निष्ठा एवं लगन से निर्वहन कर रहे हैं।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी पृथ्वी राज ने बताया कि वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति के क्रम में आज दिनांक 29.04.2020 को पं.दीन दयाल उपाध्याय मंडल के सासाराम स्टेशन के गुड्स शेड में आपूर्ति हेतु चावल की लोडिंग विभिन्न क्षेत्रों में वितरण हेतु की गयी।तापघरों को बिजली उत्पादन हेतु देश के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति हेतु कोयला के 18 रेक,खाद्यान्न के 2 रेक तथा विभिन्न मंडलों को मालगाड़ियों के 30 खाली रेकों का परिचालन कराया गया।

Related posts

लंबे लॉकडाउन ने फूलों की महक फीकी कर डाली फूल की खेती करने वाले किसानों की डूब रही पूंजी

admin

“सुपौल में एक निजी स्कूल के अकाउंटेट ने प्रेम प्रसंग की आत्महत्या#@ Etv News 24”

admin

विधायक निधि से अमिता भूषण ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

admin

Leave a Comment