ETV News 24
Other

बलदेव उच्च विद्यालय को बनाया गया क्वारन्टीन केंद्र

दिनारा/रोहतास

जिले में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद प्रखंड में प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। बाहर से आये लोगों की जांच के बाद उन्हें क्वारन्टीन केंद्रों में रखा जा रहा है।इसी क्रम में दिनारा बलदेव उच्च विद्यालय को क्वारन्टीन केंद्र बनाया गया है। इसके संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने बताया कि बलदेव उच्च विद्यालय स्थित क्वारन्टीन केंद्र पर जाँच के बाद आठ लोगों को रखा गया है ,जिसमें दिनारा के चार,नोखा के दो, राजपूर के एक एवं कुदरा के एक ब्यक्ति को रखा गया है।विदित हो कि गोपालगंज प्रशासन द्वारा रोहतास जिले के लोगों को जांचोपरांत भेजा गया है जिन्हें क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया है।सेंटर पर लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो ,इसका ध्यान रखा जा रहा है।

Related posts

बिहार में महिला डॉक्टरों ने विडियो बनाकर बताया, दयनीय स्थिति के बीच कोरोना से कर रहीं हैं फाइट

admin

रात्रि गस्ती एवं बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश,डीएसपी सदर ने किया मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण

ETV NEWS 24

गया में फौजियों के इस गॉव में सड़क आते आते बीत चुके 72 साल,600मीटर का NOC देने में वन विभाग ने गुजार दिए 72 साल,अब सड़क बनने की खबर सुनते ही ग्रामीणों में दौड़ी खुशी की लहर

admin

Leave a Comment