ETV News 24
Other

रोहतास जिला प्रशासन ने किया लोगों से अपील एसपी सत्यवीर सिंह ने कोरोना महामारी पर बोले

सासाराम

रोहतास जिला के पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने लोगों से अपील किए है की अगर लॉकडाउन के दौरान आपके आस पास बाहरी या बीमार व्यक्तियों के संबंध में आपके पास सूचना है तो प्रशासन या पुलिस को आवश्यक रुप से जानकारी दीजिए । जिले में पैर पसार चुके करोना cov -19 को रोकने के लिए एक्टिव सर्विलांस टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है।
यदि कोई चोरी छ़ुपे बाहरी व्यक्ति आता है तो आप इसकी जानकारी प्रशासन को जरूर उपलब्ध कराएं ताकि तत्काल संबंधित व्यक्ति की जांच पड़ताल और स्क्रीनिग कराई जा सके । और सही समय पर उचित उपचार कराया जा सके ।
उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को संयम बनाकर रखें और बिल्कुल भी ना घबराएं । जिला प्रशासन शहरवासियों के स्वस्थ जीवन के लिए संकल्पित है । घरों में रहने के दौरान भी परिवार के सदस्यों के साथ आवश्यक दूरी बना कर है रखें
जिले के सभी लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने को कहा। आपको बताते चलें कि, संक्रमित जोन में पूर्णत: लॉकडाउन के दौरान रहने वाले परिवारों को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से राशन और दवा उपलब्ध कराई जा रही है।

Related posts

बिहार के समस्तीपुर में होटल व्यवसाई ने अपने ही अपहरण की रची साजिस, पुलिस ने होटल से किया गिरफ्तार

ETV NEWS 24

“मधुबनी में डीलर के मनमानी से ग्रामीण त्रस्त @ Etv News 24”

admin

गया मे नोन ओवन टैक्सटाईल्स मैनुफेक्चर्स ऐण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन की बैठक

admin

Leave a Comment