ETV News 24
Other

रोहतास में कोविड-19 के 6 नए मरीज सामने आए टोटल संख्या हुई रोहतास में 15

सासाराम

रोहतास जिला के निजी क्लिनिक चिकित्सक के परिजन कोरोना संक्रमित, बना चेन रोहतास जिला में कल जांच की रिपोर्ट आने पर नए मरीज कोविड-19 के 6 पाए गए
रोहतास जिला के लिए कोरोना संक्रमण बड़ा खतरा बन गया है और इसका एक केंद्र सासाराम का वह निजी अस्पताल बन गया है जहाँ जिले की पहली कोरोना संक्रमित महिला का इलाज चल रहा था। आज कोरोना पॉजिटिव का जो छ: रिपोर्ट आया है उसमें अस्पताल के चिकित्सक का 6 वर्षिय बेटा और ससुर भी हैं। साथ ही उस अस्पताल में इलाज कराने वाले लोग भी शामिल हैं। जिले की पहली कोरोना संक्रमित महिला इसी अस्पताल में भर्ती थी। तथा उस दौरान लॉक डाउन होने के बावजूद वहां विभिन्न क्षेत्रों के बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए आए थे। जिला प्रशासन सबको चिन्हित कर उनका जांच करा रही है अब रोहतास जिले में कोविड-19 मरीज की कुल संख्या 15 हुई रोहतास जिले में प्रशासन से लेकर पदाधिकारी तक सभी लोग तन मन धन से कोरोना वायरस को दूर भगाने के लिए सोशल डिस्टेंस और लोग डाउन का पालन कराने में लगे हुए हैं अभी कई लोगों का सैंपल नारायण मेडिकल जमुहार में गया है तथा कई लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है जिनका रिपोर्ट जांच के बाद आने वाली है

Related posts

गरीब असहाय जरुरतमंदों को बीच बांट गया सुखा राशन समाग्री

admin

प्रतिदिन भूखें गरीबों असहायों को मदद पहुंचा रहे है -वीआईपी के सिपाही

admin

सैफनी की मस्जिदे मुस्तफा की जानिब से अहमद अली पूर्व प्रधानाचार्य जनता इण्टर कॉलेज ने कोरोना राहत कोष में दिये 51000 हजार रुपए

admin

Leave a Comment