ETV News 24
Other

कोरोना महामारी के इस दौर में भी मरीजों का खास ख्याल रखने वाले सैफनी के डॉ0 अनीक बेग की जानिब से अपर-जिलाधिकारी रामपुर को रुपये-25000 (पच्चीस हजार) की धनराशि (कोरोना राहत कोष) में दान की गयी।

उत्तर प्रदेश रामपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

रामपुर – दिनांक-26.04.2020 को कस्बे सैफनी के शाहाबाद रोड पर डॉ0 अनीक बेग के हाथों द्वारा अपर-जिलाधिकारी रामपुर को 25000 हजार रुपए का दान प्रदान किया । कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में आगे बढ़कर लोग कर रहे सहयोग,कोरेना राहत कोष में 25000 हजार रुपये की धनराशि का चैक ए.डी.एम. रामपुर को सौंपा है। जिसे देख कर कस्बे के समस्त लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। बातचीत में डॉ0 अनीक बेग।सैफनी ने बताया कि आज हमने कोरोना राहत कोष में 25000 धनराशि जमा की है। और कोरोना संकट की वजह से आज पूरा देश घरों में रहने के लिए मजबूर है। इस महामारी का असर जीवन और आजीविका पर बहुत ज्यादा पड़ा है। खासकर वो लोग इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं, जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं और खाने-पीने की चीजें, मास्क व सेनिटाइजर जैसे जरूरी सामान खरीद पाने में असमर्थ हैं। यही नहीं, यह महामारी डॉक्टरों और नर्सों के जीवन पर भी असर डाल रही है, जो अपनी सेहत की परवाह किए बगैर पूरे वक्त कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

Related posts

लॉकडाउन 3 : देशभर में क्या खुला-क्या बंद रहेगा, यहां जाने हर जोन में मिली छूट की पूरी डिटेल

admin

डी0डी0सी की अध्यक्षता मे गोगरी अनुमंडल मे बैठक संपन्न

admin

कमालपुर में धूमधाम से मनाई गई  जगदेव प्रसाद की 98 वीं जयंती

admin

Leave a Comment