ETV News 24
Other

नाली का पानी गिरने को लेकर मारपीट,6 जख्मी

मसौढ़ी कादिरगंज थाना क्षेत्र के मनकी गांव में नाली का पानी बहाए जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से एक महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग धायल में हो गए। बाद में इस संबंध में दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे के खिलाफ कादिरगंज थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें एक पक्ष से साधु प्रसाद की पत्नी शकुंतला देवी ने गांव के विरेन्द्र प्रसाद, युगल प्रसाद, सिकंदर प्रसाद व लालती देवी को नामजद अभीयुक्त बनाया गया है, वहीं दूसरे पक्ष से विरेन्द्र प्रसाद ने साधु प्रसाद, उसकी पत्नी शकुंतला देवी पुत्र राकेश कुमार, मुकेश कुमार व मधेश कुमार को नामजद किया है। इस धटना में एक पक्ष से विरेन्द्र प्रसाद और शकुंतला देवी तथा दूसरे पक्ष से विरेन्द्र प्रसाद और उसके परिवार के अन्य सदस्य धायल है।
*चल रहा था विवाद*
बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच धर के दरवाजे के पास पूर्व से नाली का पानी गिराए जाने को लेकर विवाद चल रहा था।इसी को लेकर शुक्रवार को सुबह भी दोनों पक्षों में बकझक के बाद मारपीट हो गई। कादिरगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related posts

5 लाख रूपये का पुलिस ने शराब की जप्त,तीन माफिया गिरफ्तार

admin

राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने जनता से कहा देश सर्वोपरि,हैं, अफवाहों व दुष्प्रचार से जनता रहे सावधान सामाजिक दूरी का हमेशा रखे ध्यान

admin

महागठबंधन में दरार, मांझी बोले- बिहार-झारखंड में अकेले लड़ेंगे चुनाव, भाजपा हुई सक्रिय

ETV NEWS 24

Leave a Comment