ETV News 24
Other

राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमीम ने जनता से कहा देश सर्वोपरि,हैं, अफवाहों व दुष्प्रचार से जनता रहे सावधान सामाजिक दूरी का हमेशा रखे ध्यान

उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

लखनऊ – नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम ने लोगों से कहा कि कोरोना जैसी महामारी के संकट की इस घड़ी में एक दूसरे की मदद करके व सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करके यह जंग जीती जाएगी, आज देश व प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है तथा बड़े शहरों से पलायन करके आने वाले मजदूरों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय होती जा रही है दिहाड़ी मजदूर की स्थिति और खराब है । आए दिन जिस प्रकार पारिवारिक कलह, आत्महत्या व बुखमरी की घटनाएँ सामने आ रही हैं ऐसे में इस महंगाई के दौर में जारी एक हजार रुपये भत्ता बहुत कम है, मेरी सरकार से अनुरोध है कि इस राशि को और बढ़ाया जाये जिससे लोग कठिनाइयों से बच सके। मो० शमीम ने आगे कहा कि आजकल आधारहीन खबरों का दौर चल पड़ा है इससे लोगों को सावधान रहना चाहिए, क्योंकि भ्रामक व भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली खबरों से देश का नुकसान होता है हम सब भारतवासियों के लिए हमेशा देश सर्वोपरि रहा है आज लोगों को सांप्रदायिकता से नहीं बल्कि राष्ट्रीयता की भावना से कार्य करने की जरूरत है ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा कल सोशल मीडिया पर लिखा ब्लॉग स्वागत योग्य है जिसमें उन्होने राष्ट्र का हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि कोरोना किसी धर्म या मजहब, जात-पात तथा हिन्दू मुसलमान को देखकर नहीं फैलता इसके बावजूद लोग इसको लेकर हिन्दू-मुस्लिम के बीच दरार पैदा करने की कोशिश में लगे हुए हैं, आज भी इकबाल अंसारी जैसे सांप्रदायिक मानसिकता के लोग संक्रमित जमाती व्यक्ति पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने का सुझाव दे रहे हैं । मैं इकबाल अंसारी जैसे लोगों से पूछना चाहता हूँ कि जो 26 सैनिक संक्रमित पाये गए, सीज फायर की कंपनी के कर्मचारी संक्रमित पाये गए, 15 लाख लोग विदेशों से आए तथा कुछ छात्र-छात्राएँ जो बाहर से आए संक्रमित पाये गए उन पर कौन सा मुकदमा लगाने की मांग करोगे, अपनी बिकी हुई जुबान को नियंत्रण में रखो, किसी को खुश करने के लिए गलत बयान मत दो ऊपरवाले की लाठी में आवाज नहीं होती ऐसे समय में देश के छात्रों का हौसला बढ़ाना चाहिए। उदाहरण स्वारूप ए॰एम॰यू के मेडिकल छात्र ने कोरोना की जांच हेतु सस्ती रैपिड टेस्टिंग किट बना डाली जिसको आई॰सी॰एम॰आर॰ ने मंजूरी प्रदान कर दी है जो 15 मिनट से भी कम समय में जांच का सही नतीजा बता देती है दूसरी तरफ भारत के रहने वाले श्री फराद जैदी और उनकी टीम अमेरिका में कोरोना का टीका बनाने के अंतिम दौर में प्रयासरत हैं |
,

Related posts

केंद्र की नीति एनआरसी लागू करने की  –दीपांकर

admin

हर कोरोना पीड़ितों का इलाज राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी:- मुख्यमंत्री

admin

मुंडेश्वरी मंदिर बिहार के सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक

admin

Leave a Comment