महागठबंधन में दरार, मांझी बोले- बिहार-झारखंड में अकेले लड़ेंगे चुनाव, भाजपा हुई सक्रिय
पटना/संवाद सूत्र/बिहार विधानसभा चुनाव के पहले ही महागठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है. महागठबंधन के सहयोगी जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से अलग अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. मांझी के इस घोषणा के बाद बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. मांझी के इस घोषणा के बाद भाजपा मांझी को अपने पक्ष में करने के लिए सक्रिय हो गई है. भाजपा के सीनियर नेता संजय पासवान गुरुवाार को मांझी से मिले थे. शुक्रवार की सुबह भी भाजपा के सीनियर विधायक रामप्रीत पासवान जीतन राम मांझी भेंट की है. दोनों के बीच बंद कमरे में बहुत देर तक बातचीत हुई है।
इससे पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा था कि बिहार और झारखंड विधानसभा का चुनाव पार्टी अपने दम पर अकेले लड़ेगी। जीतनराम मांझी ने महागठबंधन के नेताओं पर आरोप लगाया कि उनके बार-बार कहने के बाद भी महागठबंधन में काे-ऑर्डिनेशन कमेटी का गठन नहीं हो पाया। इस वजह से गठबंधन के सहयोगियों में तालमेल का अभाव है। ऐसी स्थिति में अकेले चुनाव लडऩा ही बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि बिहार के साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव में भी पार्टी स्वतंत्र रूप से किस्मत आजमाएगी। झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से कौन-कौन प्रत्याशी होंगे इसका फैसला 10 नवंबर को लिया जाएगा।