ETV News 24
Other

मसौढ़ी में संदिग्ध मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर 2,508 की हुई हेल्थ स्क्रीनिंग

अबतक 3,407 लोगों की हो चुकी है हेल्थ स्क्रीनिंग,24 सर्दी और बुखार से पीड़ित मिले।
मसौढ़ी में चोरी छिपे आकर रह रहे कोरोना के संदिग्ध मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर दूसरे दिन शुक्रवार को 2,508 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई। इस बाबत वीडियो पंकज कुमार ने बताया कि बीते दिनों करोना के कुछ संदिग्ध मरीज जो खासकर दूसरे देशों से आकर चोरी-छिपे रह रहे थे, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की कर उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग करनी है और इसके तहत मसौढ़ी नगर परिषद के 13 वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र के 10 वार्ड चिन्हित किए गए हैं, जहां ऐसे संदिग्ध मरीज आकर रहे थे। उन्होंने बताया कि इन कुल 23 वार्डों में वैसे लोगों की पहचान करनी है जो इन संदिग्धों के संपर्क में आए थे। उसके बाद पहचान किए गए लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग कर उनमें से किसी में बुखार व सर्दी पाए जाने पर उनकी जांच मेडिकल टीम द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके तहत दूसरे दिन शुक्रवार को कुल 4,19 65 घर में से 2,508 लोगों की पहचान कर उनकी हेल्थ स्क्रीन की गई और इनमें से 24 ऐसे लोग पाए गए जो बुखार व सर्दी से पीड़ित थे। इस तरफ दोनों में कुल 3,407 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है और इनमें से कुल 28 लोग बुखार व सर्दी से पीड़ित हैं।

Related posts

बैंक कैंपस से ₹ 58 हजार लेकर भागे बदमाश

ETV NEWS 24

जबर्दस्ती करने पर रोका तो , पड़ोसी ने की हत्या

ETV NEWS 24

भगवान को भी सर्द लगती है , गया के गोड़िया मठ मंदिर में स्थापित प्रतिमा पर गर्म वस्त्र भगवान को पहनाया गया

admin