ETV News 24
Other

दबंग कोटेदार नहीं बाँटा गरीबों का राशन

उत्तर प्रदेश अमेठी

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

अमेठी – लॉक डाउन मे लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराने की सरकार की मंशा पर कोटेदारों की मनमानी भारी पड़ रही है। बताते चलें ऐसा मामला ग्राम सभा मखदुमपुर कला से जुड़ा प्रकाश में आया है । स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्र के कोटा की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण की हकीकत परखने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने जायजा लिया था। इस दौरान मखदूपुरकला में कोटेदार विक्रम कुमार जो कि विदेश में रहता है। वही कोटेदार प्रतिनिधि के तौर पर रवींद्र देव की दुकान पर अनियमितता पकड़ी गई थी। लिहाजा इसे निलंबित करते हुए पड़ोस के मोहददीनपुर गांव में राशन वितरण के लिए संबंद्ध कर दिया गया था। ग्राम सभा के बैजनाथ भागवती रामरति फूल कली रामराज बैजनाथ सियाराम सकीना आदि लोगों का कहना है। कुछ दिन बाद मखदूपुरकला के कोटेदार प्रतिनिधि रविंद्र देव की वहां कालाबाजारी नहीं चल सकी और क्षेत्रीय अधिकारियों से मिलकर मोहिउद्दीनपुर से कोटा हटवा कर नांदी ग्राम सभा के कोटेदार मोहम्मद आजाद के यहां अटैच करवा लिया और पुनः स्वयं राशन वितरण करने लगे और फिर यूनिट में कटौती तौल में घटतौली करना शुरू कर दिया लेकिन जनता इस समय भुखमरी की कगार पर है । जिससे यूनिट में कटौती तौल में घटतौली को सहन नहीं कर पाई और शिकायती पत्र के जरिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत घटतौली व कालाबाजारी रोकने के लिए अपने बयानों के जरिए अपनी बात को जिलाधिकारी महोदय तक पहुँचाने को मीडिया का सहारा लिया और उचित कार्यवाही की मांग की है। जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही करने का बात कही है।

Related posts

नवादा जिला दवा विक्रेता संघ ने रजौली में जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल व रुपए

admin

पीएम के दीवाने, उनका हमशक्ल,कोरोना से बचाव के लिए कर रहे लोगों को जागरूक

admin

मैट्रिक परीक्षा आज से शुरु,हरी सब्जियों के चढ़े भाव

admin

Leave a Comment