ETV News 24
Other

मैट्रिक परीक्षा आज से शुरु,हरी सब्जियों के चढ़े भाव

सासाराम

रोहतास जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच आज से जिले के 51 परीक्षा केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति( मैट्रिक)की परीक्षा शुरू हो गई जिसकी तैयारी पूरी कर जिला प्रशासन ने अपना कमर कस लिया है।परीक्षा के मद्देनजर नजर जहां वीक्षक पूरे दिन परीक्षार्थियों का वर्ग रूम में स्थान चयनित कर सीट सुरक्षित नजर आए वही परीक्षार्थियों के साथ अभिभावक भी हाथो में बोरिया विस्तर थामे अपने अपने ज्ञातब्य स्थान तक पहुचते नजर आए।जिले के विभिन्न अनुमंडल मुख्यालयों में छात्र व छत्राए अपने अभिभावकों के साथ कोई ट्रेन से तो कोई ऑटो रिक्सा ,बस,जीप,निजी आदि वाहनों से पहुचने का सिलसिला रविबार को पूरे दिन लगा रहा।जबकि सोमवार से संचालित बिहार बोर्ड की परीक्षा को लेकर शहरों के आबादी में एक बड़ा आबादी का प्रवेश होने से हरी सब्जियों में अचानक उछाल आया गया
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए है,जहां कुल 58,842 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्लित होंगे।जिसमे छात्रों की संख्या 27540 है जबकि छत्राओं की संख्या 31302 है।यह परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक संचालित है।उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय सासाराम में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाया गया है इसके अलावा जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल में 11 और डेहरी अनुमंडल मुख्यालय में 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया है।जहां आज सोमवार से शांतिपूर्णकदाचारमुक्त परीक्षा संचालित होगी।जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आज से शुरु होने वाली मैट्रिक परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है मैट्रिक की परीक्षा में इस बार उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थियों की फोटो भी सम्मिलित की गई ताकि परीक्षा में गलत परीक्षार्थी ना बैठ सके तथा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेंगे परीक्षार्थी को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं होगी इस परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी ताकि कोई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जूता मोबाइल कैलकुलेटर सहित किसी प्रकार का अन्य उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है

Related posts

जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया तो आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका को चप्पल से पीटा , सेविका ने दर्ज कराया मामला

admin

गृहस्थी राख होने पर शिवम फाउंडेशन द्वारा असहाय गरीब परिवार की मदद

admin

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद सिंह की एक और नई पहल

admin

Leave a Comment