ETV News 24
Other

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता की मिशाल : देवेन्द्र

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता की मिशाल : देवेन्द्र
विधालय परिवार ने एकजुट होकर मनाई लौहपुरुष की 144वीं जयंती

नरकटियागंज / बेतिया / बिहार
नरकटियागंज राष्ट्र की एकता, अखंडता, प्रेम और भाईचारे को एक सूत्र में पिरोकर भारतीय लोकतंत्र को विश्व पटल पर दर्शाने वाले लौह पुरुष की 144 वीं जयंती को विद्यालय परिवार ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरी ऊर्जा और जोश के साथ मनाया जिसमें विद्यालय के हजारों छात्र, शिक्षक,  शिक्षिकाएं, शिक्षेक्तरकर्मी शामिल हुए। राष्ट्र के अपूर्व गौरव के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत युगों—युगों तक याद करता रहेगा। उक्त बातें +2 हाई स्कूल, नरकटियागंज के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने कही। वे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर छात्रों को संबोधित कर रहे थे । विद्यालय परिवार के छात्रों ने व्याख्यान, प्रदर्शनी सहित क्विज प्रतियोगिता में बढ़—चढ़ कर भाग लिया और  सरदार पटेल के विचारों से लाभान्वित हुए। यहाँ तक की राजनीति के साथ—साथ शिक्षा और सामाज के प्रति सरदार वल्लभ भाई पटेल का प्रेम और त्याग हम सभी को बहुत कुछ सिखाता है, जिसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। इस कार्यक्रम के संयोजक विद्यालय के शिक्षक, युवा कवि—साहित्यकार मुकुंद मुरारी राम ने कहा कि जर्मनी की एकीकरण नीति से अच्छी नीति लागू कर सरदार पटेल ने भारत को एक नया गौरव प्रदान किया था, जिसके कारण उन्हें बिस्मार्क ऑफ इंडिया भी कहा जाता है, जो सभी के लिए अनुकरणीय है। लोकेश कुमार पाठक ने कहा कि देश की विदेश नीतियों को सुदृढ़ कर जो गरिमा सरदार पटेल ने इस राष्ट्र को प्रदान की वह स्वर्णाक्षरों में अंकित है और उनके आदर्शों को आत्मसात कर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर पाएंगे। कार्यक्रम को डॉ.अरविंद तिवारी, विजय राज श्रीवास्तव, इम्तेयाज अहमद सहित समाजसेवी बिट्टू जायसवाल ने संबोधित किया। स्काउट के रूप में आकाश, ओसामा, साजिद, आकिब और बिक्की आदि का सहयोग सराहनीय रहा। मौके पर सिद्दीक अहमद, सोहैल अंसारी, श्रीकांत पाण्डेय, अर्चना वर्मा, मंजू कुमारी सागर, हीरालाल दास, राकेश रंजन सिन्हा, हीरा, संजय, विजय सहित अन्य उपस्थित रहें।

Related posts

नरकटियागंज बिना लाइसेंस के हो रहे हैं आर्केस्ट्रा का संचालन

ETV NEWS 24

कांग्रेसियों ने योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया

admin

रेफरल अस्पताल में हुआ बंध्याकरण ऑपरेशन डॉक्टर सादया अहमद और एनएम सरिता कुमारी के द्वारा किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन

ETV NEWS 24

Leave a Comment