नरकटियागंज बिना लाइसेंस के हो रहे हैं आर्केस्ट्रा का संचालन धूम नगर चौक पर बगैर लाइसेंस के धरले से हो रहा है आर्केस्ट्रा का संचालन दूर-दूर प्रदेश से लड़कियों को लेकर चलाया जा रहा है आर्केस्ट्रा संचालक द्वारा नहीं दी जा रही है मजदूरी आर्केस्ट्रा संचालकों बेसहारा गरीब लड़की का बनाते हैं शिकार बता दे कि कल रात्रि ऐसा ही मामला प्रकाश में आया शिकारपुर थाने में हरियाणा से पहुंची लड़की ने शिकारपुर थाने में आवेदन दी रात भर लड़की रही थाने में साथ आवेदन के उपरांत प्रिता से ही पुलिसकर्मियों द्वारा हुई हाथापाई फिर पुलिस ने हरियाणा से आई लड़कियों को वापस भेजा हरियाणा लड़की आर्केस्ट्रा संचालक धूम नगर निवासी से पैसे के लिए लगाई गुहार लेकिन पुलिस अपने जोर-जबर्दस्ती से बिना पैसा दिए लड़कियों को भेज दिया हरियाणा लड़की ने बताया कि हरियाणा हिसार जिला हासी की निवासी हूं मुझे 1 सप्ताह पहले यहां लाया गया प्रतिदिन ₹2000 देने को कहा गया मगर मेरी मजदूरी नहीं मिली और आर्केस्ट्रा संचालन किया जाता रहा है और मजदूरी मांगने पर मारपीट कर की जाती है इसकी शिकायत रात्रि करीब 8:30 बजे आवेदन दी लड़की का मोबाइल भी तोड़ा गया है अब देखना है कि लड़की को कितना न्याय मिल पाता है