
संवाददाता–मो०शमशाद आलम
करगहर–स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के देव खैरा गांव स्थित मधुर संगीत क्लब द्वारा लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर हिन्दी समाजिक नाटक का मंचन किया गया. जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल के रोहतास जिलाध्यक्ष विजय कुमार मंडल और समाजसेवी उदय प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया. इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार देश और समाज को एकजुट रखा जाये जिससे दोनों कि भलाई हो. इसकी चिंता हमेशा हमें रहती है. जिस प्रकार से केंद्र में शासित सरकार देश को विखंडित करने में लगा है. उससे हमारा समाज दिन प्रतिदिन टूटते जा रहा है. इसको जोड़ने के लिए हमारे शाहाबाद प्रक्षेत्र के लौह पुरूष के नाम से जाने वाले बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामधनी बाबू के पुत्र उदय प्रताप सिंह जी आगे आकर बिखरे हुए समाज को एकत्रित करने के लिए आगे आये है. जिनको आप सबों के थोड़े-थोड़े सहयोग कि जरूरत है. इस करगहर विधानसभा के लोगों को फिर से एकसूत्र में पिरोकर एक साथ लेकर चलने का काम करेंगे. मैं सलाम करता हूं शहमल खैरा गांव कि धरती को जिन्होंने सच्चिदानंद सिंह व पूर्व मंत्री रामधनी बाबू जैसे महान समाज सेवी लोग इस धरती से उठकर पुरे बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. बिहार सरकार द्वारा ओडीएफ और पूरी तरह शराब मुक्त राज्य का ढ़ोल पीटा जा रहा है. लेकिन हमारे राज्य के हर कोने में शराब कि होम डिलिवरी हो रही है और ओडीएफ भी पुरी तरह फेल साबित हो रहा है.
समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि देश में लक्ष्मी पूजा का त्योहार राम सीता और लक्ष्मण के बनवास से अयोध्या लौटने कि खुशी में और समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई धन कि देवी मॉ लक्ष्मी जी कि शादी विष्णु भगवान से हुयी थी इस खुशी में हम सभी घर कि साफ सफाई कर दीप जलाकर धन कि देवी मॉ लक्ष्मी कि पूजा करते है तथा धन कि तीन गतियां होती है. दान भोग नाश इसलिए आप अपने धन का सही से उपयोग करें तो मॉ लक्ष्मी कि कृपा आप सभी पर सदा बनी रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक स्वार्थ कि वजह से समाज और देश को खंडित करने में लगे हुए है. जो कि उनकी बहुत ही अमर्यादित सोच है. जबकि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आजादी से पहले कई खंडो में बिखर चुके भारत देश को एक सूत्र में पिरोकर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया था. आज सरदार बल्लभ भाई पटेल जीवित होते तो वे इस तरह देश को खंडित करने वाली स्वार्थ भरी राजनीति देखकर मन को काफी दुःखी होते. ऐसा नहीं होना चाहिए. हम सभी लोग मिलकर ऐसे राजनीतिक करने वाले लोगों को खत्म करने के लिए इनसे दूरी बनाकर सतर्क रहने कि जरूरत है. और मै तो समाज कि सेवा करने के लिए ही आपलोगों के पास आया हूं. अगर इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ना अच्छा लगता है या हमसे कोई सहयोग कि जरूरत पड़े तो मैं आप सब कि सेवा करने के लिए हमेशा दिन-रात तैयार हूं. वहीं डॉ अनिल सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री जब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. तो उन्होंने करगहर के शिवन गांव में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनवाने के लिए प्रस्ताव को पास करवाया. ताकि हमारे जिले के रोगियों और घायलों को उपचार के लिए बनारस, पटना सहित किसी दूसरे राज्य दूर-दराज क्षेत्रों में न जाना पड़े. लेकिन हमारे मुख्य मंत्री के नियत में तो खोंट था. उनको शाहाबाद प्रक्षेत्र में माननीय मंत्री के द्वारा बनवाये जा रहे मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कि बात नागवार गुजरी और इस छोटी सी गलती के लिए इनके जैसे कर्मठ व ईमानदार व्यक्तित्व वाले इंसान को अंधकार में रखकर चुनाव में टिकट नहीं दिया गया. जो पूर्व मंत्री के साथ अन्याय हुआ. अगर आप सब चाहते है कि रामधनी सिंह जी सहित पुरे समाज के लोगों को न्याय मिले, तो आप सभी लोगों को समाजिक हित के लिए अपने समाज के लोगों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए आगे आना होगा. इस दौरान मुखिया निरंजन कुमार, सरपंच, कमख्या सिंह, पूर्व मुखिया सत्येन्द्र सिंह सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए मॉ लक्ष्मी पूजा पर प्रकाश डाला. वहीं इस सांस्कृतिक कार्यक्रम कि अध्यक्षता अंजनी कुमार सिंह व जबकि मंच का संचालन अरविंद किशोर उर्फ छोटू ने किया। आये कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को पुजा कमिटी के द्वारा साल एंव अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मधुर संगीत क्लब के कमिटी अध्यक्ष पप्पू सिंह, सचिव ब्रजेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष चंदन राय, कामेश्वर सिंह, सरोज कुमार, सत्यानंद सिंह, मिथिलेश सिंह डिलर, बब्लू तिवारी, मुन्ना तिवारी, हरिशंकर सिंह शिक्षक, दया शंकर सिंह, राकेश रंजन, कुमार अंकित,ललन सिंह, बंशीधर तिवारी, राकेश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.