ETV News 24
Other

डाॅ0 भीमराव राम जी अम्बेडकर की 129 वीं जयन्ती पर डीएम व एसपी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण व उन्हें दी श्रद्धांजलि

डीएम व एसपी द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लाॅक डाउन, साफ-सफाई तथा सेनेटाइज का लिया जायजा

सुलतानपुर 14 अप्रैल/ भारत रत्न संविधान निर्माता डाॅ0 भीमराव राम जी अम्बेडकर की 14 अप्रैल, 2020 को उनकी 129 वीं जयन्ती के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा सहित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल द्वारा डाॅ0 भीमराव राम जी अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुए जिलाधिकारी ने माल्यार्पण के पश्चात उपस्थित अधिकारियों/कार्मिकों से कहा कि वृहद पैमाने पर विचार गोष्ठी कराया जाना सम्भव नहीं है, लेकिन बाबा साहब के सिद्धान्तों पर चलने की प्रतिज्ञा आज सभी लें, यहीं उनके लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके पश्चात तिकोनिया पार्क में स्थित डाॅ0 भीमराव राम जी अम्बेडकर की प्रतिमा पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात डीएम व एसपी ने नगर क्षेत्र बस स्टेशन, कुड़वार नाका, छोटी सब्जी मण्डी, गभड़िया होते हुए महुवरिया रोड स्थित वैरियर तथा अमहट चैराहा का भ्रमण कर लाॅक डाउन व साफ-सफाई तथा सेनेटाइज का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि लाॅक डाउन का अक्षरशः पालन करायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये। डीएम व एसपी द्वारा भ्रमण के दौरान आम नागरिक का आवाहन करते हुए कहा कि सभी अपने घर में रहें, सुरक्षित रहें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। लाॅक डाउन का अनुपालन लक्ष्मण रेखा के अनुरूप।

Related posts

गया अंतिम पग पर कदम रख सेना का हिस्सा बने 91 कैडेट्स, चार भूटान रॉयल आर्मी में बनेंगे अधिकारी

ETV NEWS 24

टेंपों की टक्‍कर से बाइक सवार घायल, टेंपों चालक गिरफ्तार

admin

कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) को देखते हुए प्रबंधक हरिमंगल की पत्नी उर्मिला यादव द्वारा गरीबों को रसद सामग्री वितरण की

admin

Leave a Comment