ETV News 24
Other

डीएम इनायत खान केद्वारा क्वारं टीन कैंप का औचक निरीक्षण

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपरा डीएम इनायत खान के द्वारा भी क्वाॅरंटीन कैम्प का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील किये है कि कोरोना वायरस के संबंध में अफवाह या अंधविश्वास नहीं फैलायें। ऐसा दुहसाहस करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध आधुनिक तकनीकों से पता कर आपदा ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। सोसल मीडिया पर यदि इसके संबंध में अफवाह फैलाई जायेगी तो उसके एडमिन पर भी सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेंगी। उन्होंने जिलेवासियों से भी अपील किये है कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे और न फैलायें डीएम इनायत खान ने स्पष्ट कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन अवश्य करें। अनावश्यक अपने घरों से नहीं निकलें। घरों पर सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें। जिले में आवश्यक खाद्य पदार्थों/समानों की कोई कमी नहीं है। अपने अवश्यकता अनुरूप ही खाद्य पदार्थों का क्रय सुबह 6 बजें से शाम 6 बजें तक वांछित दुकानों से कर सकतें है। सभी दुकानों में समानों का दर निर्धारित कर दिया गया है। आमतौर पर यह बीमारी खाॅसने, सिरदर्द, श्वाॅस लेने में तकलीफ, छींकने, तेज बुखार आदि लक्षण है। ऐसे व्यक्तिों के सम्पर्क एवं नजदीक आने से यह बीमारी के संक्रमण का खतरा बना रहता है। जिस व्यक्ति में इस प्रकार के लक्षण पायें जाते है उसकी सूचना टाॅल-फी नं॰-104, जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06341-223100 पर सूचना दें सकते है। इन दूरभाष संख्या से चिकित्सीय परामर्श एवं सुझाव प्राप्त किया जा सकता है। जिले वासियों के सहयोग एवं जिला प्रशासन के लगातार प्रयास से अभीतक जिला में कोई कोरोना वायरस पोजेटिव नहीं पाया गया है।

Related posts

शराब के नशे में धूर्त सड़क पर मचा रहा था हुड़दंग,परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

admin

दुनिया के 70 देशों में कोरोना का कहर 3000 से अधिक लोगों की हो चुकी है। मौत

admin

बेतिया की खास खबरें,15/12/2019

admin

Leave a Comment