ETV News 24
Other

असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं लोग, प्रशासन को करें सहयोग

कासिम बाजार थाना इलाके में हुई घटना असामाजिक तत्वों द्वारा शरारतपूर्ण तरीके से अंजाम दी गई थी। स्थानीय लोगों से अपील है कि असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं और प्रशासन के साथ सहयोग करें। पुलिस और प्रशासन के काम में बाधा खड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कासिम बाजार इलाके में एक बच्ची की मौत के बाद कोविड-19 प्रावधानों के तहत परिवार के सदस्यों का आइसोलेशन बेहद जरूरी था। प्रशासन और पुलिस टीम मेडिकल टीम इसी कार्य में गई थी। असामाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय लोगों को भड़का कर और प्रशासन पर अनर्गल आरोप लगाकर पथराव कर दिया गया। पथराव में पुलिस की एक जीप क्षतिग्रस्त हुई है। घटना में शामिल दोषियों की पहचान की गई है तथा उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। घटना में शामिल चार असामाजिक तत्वों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जबकि 100 अज्ञात अभियुक्त बनाए गए हैं। पुलिस की अपील है कि स्थानीय लोग असामाजिक तत्वों के बहकावे में नहीं आएं और प्रशासन के साथ सहयोग करें। कोविड-19 प्रावधानों के तहत यदि किसी व्यक्ति की स्वाभाविक मौत भी होती है तो निर्धारित गाइडलाइन के तहत ही आवश्यक कार्रवाई की जानी है। हजरतगंज गली संख्या 15 में एक व्यक्ति को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। लिहाजा प्रशासन की टीम स्थानीय लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए मृतक बच्ची के परिवार को आइसोलेट करने गई थी। आम लोगों से अपील है कि किसी के बहकावे में नहीं आएँ और अफवाह के शिकार न बनें। मुंगेर पुलिस हर उपद्रवी और असामाजिक तत्व की गतिविधि पर निगरानी कर रही है तथा इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। हर क्वॉरेंटाइन सेंटर में पर्याप्त व्यवस्था है। क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। आम लोगों से अपील है कि बेबुनियाद बातें अफवाहों के शिकार न बनें और प्रशासन के साथ सहयोग कर सजग और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

Related posts

215 बटालियन सीआरपीएफ ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया

ETV NEWS 24

भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड मण्डल अध्यक्ष का हुआ चुनावी नामांकन

ETV NEWS 24

आदर्श ग्राम केसपा में माँ तारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

admin

Leave a Comment