ETV News 24
Other

पूर्व एमएलसी ने पीएम व सीएम राहत कोष में भेजी राशि

डेहरी/रोहतास

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने कोरोना वायरस को ले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि भेजी है। साथ ही पूर्व विधान पार्षद को मिल रहे पेंशन में से तीन माह का पेंशन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया है। उन्होंने कहा कि देश गंभीर परिस्थितियों से जूझ रहा है। ऐसे में बिहार के कई ऐसे मजदूर हैं, जो जहां-तहां फंसे हुए हैं। दिहाड़ी मजदूरों के खाने के लाले भी पड़ गए हैं। उन्होंने निजी कंपनी ज्ञान इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड की ओर से प्रधानमंत्री सहायता कोष में पांच लाख रुपए व मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख रुपए की राशि भेजी है। साथ ही तीन महीने का पेंशन भी सरकारी सहायता कोष में जमा किया है। इसकी अशोक पासवान, मनीष सिंहा, अकोढ़ीगोला प्रखंड प्रमुख संतोष पासवान आदि ने प्रशंसा की है।

Related posts

मखदुमपुर स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती आयोजित की गई

admin

हथियार की तस्करी करने वाले अंतर जिला गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

admin

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बिहार में कोरोना का पूरा आंकड़ा, बोले- सबको मास्क पहनने की जरूरत नहीं, यहां देखिये आंकड़े

admin

Leave a Comment