ETV News 24
Other

अधिकारियों ने लिया कई गांवों का जायजा

नौहट्टा/रोहतास

प्रखंड क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित छह गांवों में बीडीओ बैजू मिश्रा, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट सुभाष चंद्र झा, थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह, मुखिया श्याम नारायण उरांव ने दल बल के साथ अभियान चलाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस व लॉक डाउन की जानकारी दी। अधिकारियों ने रेहल, कुबा, पीपरडीह, सोली, चानोडीह, हरैयाडीह, बरकट्टा आदि गांवों का दौरा किया। बता दें कि तीन दिन पूर्व इन गांवों में 41 मजदूर दूसरे राज्यों से लौटे हैं। सभी का स्क्रीनिंग रेफरल अस्पताल में हुआ था। सभी को क्वारंटाइन में रहने के लिए चिकित्सक ने सलाह दी थी। मजदूरों की स्वास्थ्य की स्थिति जानने व गांव वालों को समझाने के लिए अधिकारी पहुंचे थे।

Related posts

समस्तीपुर मुसरीघरारी में up से खगड़िया एक ट्रक पर लगभग 150 सौ मजदूर,बिना जांच के जा रहे अपने घर

admin

अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत एक घायल

ETV NEWS 24

बिक्रमगंज में नागालैंड के पूर्व राज्यपाल विन्यादा अकादमी के एनुअल फंक्शन में करेंगे शिरकत

admin

Leave a Comment