ETV News 24
Other

371 संदिग्धों की करायी गई मेडिकल जांच

संझौली/रोहतास

कोरोना वायरस को ले स्वास्थ विभाग काफी मुस्तैद है। बीडीओ कुमुद रंजन व सीओ आशीष कुमार भी मदद कर रहे हैं। जिस गांव में बाहरी व्यक्ति के आने की सूचना मिल रही है, स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी मेडिकल जांच कर रही है। पीएचसी प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि प्रखंड में विभिन्न जगहों से 371 लोग आए हैं। विदेश से भी सात लोग जिसमें दो दक्षिण अफ्रीका, एक दुबई व चार नेपाल से आए हुए हैं। उनकी नियमित जांच की जा रही है। नेपाल से आए लोगों के यहां वायरस से बचाव के लिए उनके घरों पर एहतियात के तौर पर बैनर लगा दिया गया है कि इस घर में बाहर से लोग आए हैं। डॉक्टर व आशा उनका निरीक्षण कर रही हैं। दुबई व दक्षिण अफ्रीका से आए लोगों की लंबे समय से जांच की जा रही है। लॉकडाउन में बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष केपी यादव लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। कुछ जगहों पर ग्रामीणों पर बल प्रयोग कर घरों में भगाया गया।

Related posts

भोजपुर में हादसा, दावथ के दो मरे

admin

आम आदमी पार्टी पटना के वार्ड 33 में AAP का मोहल्ला सभा

ETV NEWS 24

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ETV NEWS 24

Leave a Comment