ETV News 24
Other

दिनारा में सड़कें सूनी, गलियां वीरान

दिनारा/रोहतास

दिनारा में लॉकडाउन को ले प्रशासन की अपील को जनता ने सफल किया। बाजार से ले गांव की गलियां सूनी दिखी। आवश्यक काम पड़ने पर लोग सड़क-बाजार में निकले। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियो को कम भाग दौड़ करनी पड़ी। सभी पंचायतों में शुक्रवार को मुखिया ने जागरूकता का कार्य संभाला। गांव व गली में जाकर मुखिया हाथ जोड़ लोगों से अपने जीवन, परिवार, देश-राज्य के लिए सरकार के निर्देश का पालन करने की अपील की। कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव को ले पंपलेट वितरित किया गया। इस दौरान व्यस्त सड़कें, गलियां, एकदम वीरान दिखे। बाजारों में दुकानें खुले होने के बाद कम संख्या में लोग पहुंचे। कुंड चौक, प्रखंड चौक, धनसोई मोड़, बेलवैयां चौक जैसे जगहों पर पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने की अपील की। आने-जाने वालों को रोक बाहर निकलने का कारण पूछ रहे थे। लोगों को हिदायत दी गई कि घरों से बाहर न निकलें। जरुरी काम से जा रहे हैं तो मॉस्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। बेवजह घूम रहे लोगों को हिदायत दी गई। शुक्रवार को जुमां की नमाज में लॉकडाउन का प्रभाव दिखा। प्रखंड के मस्जिदों में घर से नमाज अदा करने के लिए कोई नहीं निकला। मो जमील ने बताया कि मस्जिद में मौजूद इमाम ने सामाजिक दूरी निर्धारित कर नमाज अदा की। बाकी जगहों पर लोगों ने घरों में नमाज अता किया।

बीडीओ संजय कुमार दास ने कहा कि लॉकडाउन में चिकित्सा, सुरक्षा, खाद्य, आपदा-राहत सामग्री, अग्निशमन, डाक, बैंक, एटीएम आदि को मुक्त रखा गया है।

Related posts

एबीवीपी प्रदेश कार्य समिति सौरव शर्मा द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य को छात्र हित में ज्ञापन सौंपा गया

admin

लोकप्रिय पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद क्षेत्र में भ्रमण कर कर गरीबों का हाल जाने

admin

सर्जरी में भर्ती लावारिस मरीज का शव कचड़े में मिला

ETV NEWS 24

Leave a Comment