ETV News 24
Other

सर्जरी में भर्ती लावारिस मरीज का शव कचड़े में मिला

धनबाद/झारखंड

पीएमसीएच में लापरवाही का एक और अमानवीय चेहरा प्रकाश में आया है। सर्जरी विभाग से गायब एक लावारिस मरीज का शव शुक्रवार को अस्पताल के बाहर सुलभ शौचालय के पास कचरे में पड़ा मिला। मरीज के मरने के बाद शव वहां फेंका गया या मरीज खुद कचरे के पास गया, जहां उसकी मौत हो गई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

दोनों ही स्थिति में सर्जरी के कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो रही है। अस्पताल प्रबंधन मामले की जांच की बात कर रहा है। घटना की सूचना स्वास्थ्य सचिव को भी मिल चुकी है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही जा रही है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Related posts

आखिरकार सरकार के दुलारे अफसर पर हुई कार्रवाई अररिया कांड के सुत्रधार मनोज कुमार सस्पेंड।

admin

कोरोना वायरस ( कोविड 19 ) को देखते हुएजमीयत उलेमा के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अबुल्लाह कासमी की अपील

admin

थानाध्यक्ष से किया जवाब तलब

admin

Leave a Comment