ETV News 24
Other

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त सूची के अनुसार होम क्रोंटेन रहने वाले नागरिकों की कुल संख्या 777 है

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त सूची के अनुसार होम कोरेंटेन रहने वाले नागरिकों की कुल संख्या 777 है। आज प्रखंड विकास पदाधिकारी से सूचना मिली है कि 186 नए व्यक्तियों को को Koreantine में रखा गया है इस प्रकार जिला के 186 कुल 963 व्यक्तियों को शिफ्ट किया गया है।आज मरीज को देखने के लिए कुल 168 कॉल का रिकॉर्डिंग किया गया है कुल देखे गए मरीजों की संख्या 324 है प्रचार प्रसार के लिए श्याम कुमार निर्मल डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि चार वाहन का प्रयोग लगातार किया जा रहा है. आज सर्वाधिक कॉल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा से 59 प्राप्त हुआ है जबकि सबसे कम कॉल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटकुसमभा में मात्र 3 कॉल प्राप्त हुआ हैअभी तक जिला मेंकोरोनावायरस से संबंधित संदिग्ध /संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शेखपुरा।

Related posts

साइकिल चलाकर लॉक डाउन का पालन और जागरूक करने निकले प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कदवा थानाध्यक्ष

admin

दलित किसान से छीन ले गए मछली और मारने का और हाथ तोड़ने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने सी ओ को दिया अप्लीकेशन

admin

धनरुआ प्रखंड अंतर्गत आंगनवाडी सेविकाओं की तीन दिवसीय मोबाइल icds-cas का प्रशिक्षण का शुभारंभ

ETV NEWS 24

Leave a Comment