ETV News 24
Other

धनरुआ प्रखंड अंतर्गत आंगनवाडी सेविकाओं की तीन दिवसीय मोबाइल icds-cas का प्रशिक्षण का शुभारंभ

धनरुआ प्रखंड अंतर्गत आंगनवाडी सेविकाओं की तीन दिवसीय मोबाइल icds-cas का प्रशिक्षण का शुभारंभ आज सभी दसों सेक्टरों में किया गया इसके तहत सभी आंगनवाड़ी सेविका को एंड्राइड मोबाइल फोन उपलब्ध कराया गया तथा जिला द्वारा प्रशिक्षित 10 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा icds-cas का प्रशिक्षण दिया गया आईसीडीएस कैस का उद्देश्य आंगनवाड़ी सेवाओं को सुदृढ़ और बेहतर बनाते हुए उन्हें डिजिटलाइज करना है ताकि प्रखंड जिला एवं राज्य स्तर पर समीक्षा करते हुए विशिष्ट क्षेत्र के आधार पर विशिष्ट योजना बनाई जा सके इसके तहत आंगनवाड़ी सेविका के सभी पंजीयों का संधारण आईसीडीएस कैस एप के द्वारा ही किया जाएगा जिसमें 10 तरह के मॉड्यूल सम्मिलित किए गए हैं जैसे परिवार प्रबंधन दैनिक पोषाहार thr वितरण वृद्धि निगरानी गृह भ्रमण इत्यादि ।धनरूआ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती ज्योति द्वारा बताया गया है कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाते हुए सेवाओं को सुदृढ़ बनाना है ताकि रियल टाइम मॉनिटरिंग के आधार पर इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेकनिक का उपयोग करते हुए हम लोग आंगनवाड़ी से संबंधित डाटा का संकलन विश्लेषण और त्वरित प्रबंधन कर सके एवं पोषण स्तर में सुधार ला सके। इसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में संयुक्त प्रसाद सारती कुमारी अर्चना रंजन सुनील कुमारी रिंकी कुमारी नीतू कुमारी शगुफ्ता नाज संजू कुमारी अर्चना कुमारी गिन्नी कुमारी उपस्थित थे।

Related posts

सड़क दुर्घटना में एक कि मौत,दो घायल

admin

विद्युत विपत्र सुधार को लगा शिविर

admin

बोधगया के महाबोधि मंदिर में धर्म गुरु दलाई लामा ने किया पूजा अर्चना

admin

Leave a Comment