ETV News 24
Other

स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर विक्षिप्त वृद्ध की मौत

जहानाबाद/बिहार
स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर 65 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई। जहानाबाद रेल थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बताया गया है कि उक्त वृद्ध गुरुवार की देर शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होने के दौरान रेलवे ट्रैक पर गिर गया था और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी। प्रारंभ में शव की पहचान नहीं हो पायी थी। बाद में सूचना पाकर उसके परिजन रेल थाने में आए और पुलिस के साथ जाकर शव की पहचान की। मृतक दुधेश्वर पंडित पटना जिला के सिगोड़ी थानान्तर्गत चंदौरा गांव के निवासी थे। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने इसकी पुष्टि की है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उक्त व्यक्ति मांसिक रुप से कुछ विक्षिप्त था। इस संबंध में यूडी मामला दर्ज किया गया है।

Related posts

नशे की हालत में मारपीट करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

admin

Watch “धनरुआ में ऑटो से उतरकर सड़क पार कर रही इंटर की छात्रा को हाईवा ने कुचला , हुई मौत@#Etv News 24” on YouTube

admin

समस्तीपुर :-राष्ट्रीय समता पार्टी सेकुलर का संकल्प यात्रा 19-12 को पटना से शुरु होकर शुलतानगंज और फिर देवघर।

admin

Leave a Comment