ETV News 24
Other

सोलह लाख रुपये की रिश्वत लेते, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, निगरानी ब्यूरो द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार

सोलह लाख रुपये की रिश्वत लेते, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, निगरानी ब्यूरो द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार

धीरज झा संवाददाता

पटना/बिहार

बिहार, कटिहार, पथप्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, ‘अरविंद कुमार’ को ‘पटना, हारिवरण रेसीडेंसी, अम्बेडकर पथ, फ्लेट न०-401’से सोलह लाख रुपये की रिश्वत लेते निगरानी ब्यूरो द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया ।

आरोपी कटिहार पथ प्रमंडल का कार्यपालक अभियंता है जिसने संबंधित काम के बदले परिवादी से, 84 लाख रुपये, रिश्वत की मांग के थी ।

बताया जा रहा है कि आरोपी रोड मेन्टेनेंस कार्य का विपत्र भुगतान करने के लिए, 83 करोड़ 52 लाख 6 हजार रुपये, के एकरारनामा का कुल एकरारनामा राशि 1% राशि यानी 84 लाख रुपये रिश्वत की मांग की गईं जिसमें परिवादी द्वारा काफी अनुनय विनय करने पर 80 लाख रुपये पर रिश्वत लेकर बिल भुगतान करने को तैयार हुए ।

ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी ‘अरविंद कुमार’ द्वारा प्रथम क़िस्त के रूप में सोलह लाख रुपये पर काम करने को तैयार हुए । इस प्रकार रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया । आरोप सही पाये जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर ट्रेप की कार्रवाई करने हेतु अनुसंधानकर्ता ‘श्री मनोज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा अग्रतर कार्यवाई के क्रम में अभियुक्त अरविन्द कुमार को सोलह लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए ‘फ्लैट न० 401, हरिवरण रेसिडेंसी, अम्बेडकर पथ, पटना से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, भागलपुर में उपस्थित किया जाएगा ।

Related posts

युवा स्ट्रगल कमिटी के द्वारा मसौढ़ी नगर परिषद के महिला सफाईकर्मियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

admin

मसौढ़ी जालसाजों ने खाते से 24,999 रुपए की कर ली निकासी

admin

नौहट्टा में ब्राम्हण युवा संघ ने किया आयोजित होली मिलन समारोह

admin

Leave a Comment