ETV News 24
Other

“सुपौल के त्रिवेणीगंज में लॉक डाउन होने के बाद भी लोग सड़कों पर घूमते नजर आए#@ Etv News 24”

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल, बिहार।

कोरोना वायरस की महामारी में मोदीजी ने देश बंदी के समर्थन में जनता से विनती की घर में रहें।

लेकिन जनता मानने को तैयार नहीं।

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र की है।
जहाँ कोरोना वायरस की महामारी पूरे विश्व में छाई है।
जहाँ ईस वायरस को लेकर पूरा विश्व दहशत में है।
तो वहीं जनता है की मानने को तैयार ही नहीं है।
पुलिस प्रशासन के लाख मना करने पर भी जनता दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन लेकर कई बहाने बाजी बनाकर सड़क पर दौड़ते नजर आए।
वहीं लगातार SDM, विनय कुमार सिंह, SDPO, गणपति ठाकुर,इंस्पेक्टर शिवकिशोर प्रसाद,SHO, सुधाकर कुमार, पुलिस बल के साथ माईक लेकर जनता से अपील करते नजर आए।
वहीं जनता को घरों में रहने भीड़ नहीं लगाने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर गली,मोहल्ले, चौक,चौराहे, बाजार में भ्रमण करते नजर आए।
वहीं शाम के समय बाजार में किराना दुकान, सब्जी मंडी में भीड़ लगते नजर आए।
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा कई बाईक जब्त कर चालान काटे।

Related posts

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयू उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश का कहना देश और प्रदेश में हो रही वीभत्स दुर्घटनाएं व्यवस्था की असफलता का द्योतक व्यवस्था सुधरने की नाम ही नहीं ले रही

ETV NEWS 24

बिहार का एक ऐतिहासिक मंदिर जिसे मोहम्मद ग़जनी कोशिशों के बाद भी नहीं तोड़ पाया था

admin

सीयूएसबी की प्राध्यापिका डॉ० एन० एल० देवी ने लंदन में शोधपत्र प्रस्तुत किया

admin

Leave a Comment