ETV News 24
Other

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयू उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश का कहना देश और प्रदेश में हो रही वीभत्स दुर्घटनाएं व्यवस्था की असफलता का द्योतक व्यवस्था सुधरने की नाम ही नहीं ले रही

उत्तर प्रदेश/ सुल्तानपुर

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 से ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर /उत्तर प्रदेश:- आर्थिक तंगी से गाजियाबाद में दो बच्चों सहित परिवार आत्महत्या कर लेता है रेलवे में जहरखुरानी का शिकार युवक 3 दिन से छपिया गोंडा अस्पताल में बेहोश पड़ा है प्रतापगढ़ के गायक सगी बहनों की लाश मिलती है आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाओं का शिकार होकर बेशकीमती जाने जाती हैं हैदराबाद में महिला डॉक्टर को जिंदा जला दिया जाता है आखिरकार निर्भया कांड की सारी कवायद धरी रह जाती है तो यह व्यवस्था की असफलता से ही हो रही है यह भी भक्त घटनाएं व्यवस्था सही हो तभी बात बनेगी अस्थानी तिकोनिया पार्क स्थित कैंप कार्यालय पर आहूत बैठक की अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयू उत्तर प्रदेश ने मौजूदा केंद्र एवं राज्य सरकार से कहा कि सत्ता परिवर्तन को व्यवस्था परिवर्तन में बदलें आपत्ति की स्थिति में आम जनता व्यक्ति महिला एवं परिवार को जब सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो आखिर क्यों कोई सहायता उपलब्ध नहीं होते जबकि व्यक्ति को एवं समाज को अ सहायता से उबारने का काम ही व्यवस्था का है तो आखिर व्यवस्था का यह विचलन क्यों व्यवस्था दुरुस्त हो तभी बात बनेगी गाजियाबाद में मृत परिवार हैदराबाद में जलाकर मारी गई डॉ प्रतापगढ़ की सगी बहनों की मिली लाश एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत लोगों की आत्मा की शांति हेतु जहां 2 मिनट का मौन रखा गया वही परिवारी जनों एवं सुबह चूहों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से किया गया इस अवसर पर उपस्थित सर्व श्री योगेश सोनी प्रमोद सिंह मनोज जैन अजय कसौधन प्रदीप उपाध्याय युवा जदयू अध्यक्ष प्रशांत बरनवाल दुर्गेश सोनी कुलदीप गुप्ता पंडित महेश त्रिपाठी सगीर शुभम आदि अनेकों लोग रहे

Related posts

सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वैश्विक महामारी के ऊपर जागरूकता फैला रहीं मसौढ़ी विधायक, रेखा देवी

admin

कुर्था में नामांकन के पहले दिन 17 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा

ETV NEWS 24

बाबरी मस्जिद विध्वंस के दोषियों को सजा देने की मांग पर भाकपा माले ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च

ETV NEWS 24

Leave a Comment