ETV News 24
Other

“सुपौल के त्रिवेणीगंज में लॉक डाउन होने के बाद भी लोग सड़कों पर घूमते नजर आए#@ Etv News 24”

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल, बिहार।

कोरोना वायरस की महामारी में मोदीजी ने देश बंदी के समर्थन में जनता से विनती की घर में रहें।

लेकिन जनता मानने को तैयार नहीं।

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र की है।
जहाँ कोरोना वायरस की महामारी पूरे विश्व में छाई है।
जहाँ ईस वायरस को लेकर पूरा विश्व दहशत में है।
तो वहीं जनता है की मानने को तैयार ही नहीं है।
पुलिस प्रशासन के लाख मना करने पर भी जनता दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन लेकर कई बहाने बाजी बनाकर सड़क पर दौड़ते नजर आए।
वहीं लगातार SDM, विनय कुमार सिंह, SDPO, गणपति ठाकुर,इंस्पेक्टर शिवकिशोर प्रसाद,SHO, सुधाकर कुमार, पुलिस बल के साथ माईक लेकर जनता से अपील करते नजर आए।
वहीं जनता को घरों में रहने भीड़ नहीं लगाने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर गली,मोहल्ले, चौक,चौराहे, बाजार में भ्रमण करते नजर आए।
वहीं शाम के समय बाजार में किराना दुकान, सब्जी मंडी में भीड़ लगते नजर आए।
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा कई बाईक जब्त कर चालान काटे।

Related posts

मसौढ़ी बिजली औफिस कार्यलय में बिजली कंपनी का स्थापना दिवस मनाया गया।

ETV NEWS 24

मधुबनी-जयनगर मे पैक्स चुनाव को लेकर मतदान ओर मतगणना की सभी तैयारियां हुई पूरी, निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया जायजा

admin

मुख्यमंत्री राहत कोष में पप्पू  यादव ने 25 हजार  दिया

admin

Leave a Comment