ETV News 24
Other

सभी राषन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये प्रति परिवार दिया जायेगा

प्रधान संपादक/सरफराज आलम

पटना, 25 मार्च 2020:- कोरोना संक्रमण को देखते हुये किये गये लाॅकडाउन के परिपे्रक्ष्य में आज राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राषन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये की राषि प्रति परिवार दी जायेगी। यह राषि डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खाते में अंतरित की जायेगी।
विदित हो कि दिनांक- 23 मार्च 2020 को लाॅकडाउन क्षेत्र के सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं प्रखंड मुख्यालय की पंचायतों में अवस्थित सभी राषन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये प्रति परिवार देने का निर्णय लिया गया था। परन्तु वर्तमान में लाॅकडाउन को देखते हुये राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब सभी राषन कार्डधारी परिवारों को एक हजार रूपये की राषि प्रति परिवार दी जायेगी।

Related posts

मकर संक्रांति के अवसर पर जविपा अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने 1000 गरीबों के बीच बांटे कंबल

admin

विशेष छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियो मे मचा हड़कंप

ETV NEWS 24

दलित छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के दोषियों को सजा की मांग आइसा ने दिया धरना

admin

Leave a Comment