ETV News 24
Other

“कटिहार में कम्पाउंडर के द्वारा विडियो कालिंग से मरीजों का इलाज करने का मामला सामने आया#@ Etv News 24”

कंपाउंडर द्वारा वीडियो कॉलिंग कर किया जा रहा है मरीजों का इलाज

कटिहार से सरफराज अंसारी की रिपोर्ट

मामला। नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर की है। जहां पर कंपाउंडर द्वारा मरीजों को देखने का मामला सामने आई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है। कि मरीज अपने इलाज के लिए डॉक्टर सरफराज के क्लीनिक में आते हैं ।और डॉक्टर नहीं रहने पर उनके कंपाउंडर डॉक्टर के सीट पर बैठ कर डॉक्टर को वीडियो कॉलिंग कर मरीज का इलाज करते हैं। इसके बावजूद दवाई स्टोर से दवाई देते हैं। और कच्चा बिल देकर पैसे लेते हैं इसकी सूचना युवा राजद के बिहार प्रदेश सचिव आशु पांडे को मिली वे तुरंत इस मामले की जांच करने डॉक्टर सरफराज के क्लीनिक में पहुंचे और मामला को देखकर कटिहार के सिविल सर्जन को सूचना दी गई की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन ए०पी० साही ने तुरंत एक टीम की बैठक की गई जिसमें डॉक्टर गोपालकार और ड्रग इंस्पेक्टर एवं अन्य पदाधिकारी की टीम बनाई गई जांच में आई जांच टीम ने यह बताया गया कि यह क्लीनिक अवैध रूप से चलाई जा रही है। इस क्लीनिक का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं की गई है। और दवाई स्टोर का भी कोई लाइसेंस नहीं लिया गया है। और यहां के कंपाउंडर जो मरीजों को सुई और दवाई कर रहे हैं। इन्हें भी ड्रेसिंग का कोई सर्टिफिकेट नही है डॉक्टर सरफराज पटना में है इस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल दवा स्टोर और क्लिनिक पर टीम द्वारा ताला लगा दिया गया है।

Related posts

आईटीआई कॉलेज में कार्यरत शिक्षक की दुर्घटना में हुई मौत

admin

कुर्की वारंट निर्गत होते ही न्‍यूटन हत्‍याकांड मामले के नामजद फरार अभियुक्त करने लगें आत्मसमर्पण,दूसरे ने भी गुरूवर को न्‍यायालय मे किया समर्पण   

ETV NEWS 24

खनन क्षेत्रों को हर हाल में रखना होगा सुरक्षित—– जिलाधिकारी

admin

Leave a Comment