ETV News 24
Other

“कटिहार में कम्पाउंडर के द्वारा विडियो कालिंग से मरीजों का इलाज करने का मामला सामने आया#@ Etv News 24”

कंपाउंडर द्वारा वीडियो कॉलिंग कर किया जा रहा है मरीजों का इलाज

कटिहार से सरफराज अंसारी की रिपोर्ट

मामला। नगर थाना क्षेत्र के विनोदपुर की है। जहां पर कंपाउंडर द्वारा मरीजों को देखने का मामला सामने आई है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है। कि मरीज अपने इलाज के लिए डॉक्टर सरफराज के क्लीनिक में आते हैं ।और डॉक्टर नहीं रहने पर उनके कंपाउंडर डॉक्टर के सीट पर बैठ कर डॉक्टर को वीडियो कॉलिंग कर मरीज का इलाज करते हैं। इसके बावजूद दवाई स्टोर से दवाई देते हैं। और कच्चा बिल देकर पैसे लेते हैं इसकी सूचना युवा राजद के बिहार प्रदेश सचिव आशु पांडे को मिली वे तुरंत इस मामले की जांच करने डॉक्टर सरफराज के क्लीनिक में पहुंचे और मामला को देखकर कटिहार के सिविल सर्जन को सूचना दी गई की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन ए०पी० साही ने तुरंत एक टीम की बैठक की गई जिसमें डॉक्टर गोपालकार और ड्रग इंस्पेक्टर एवं अन्य पदाधिकारी की टीम बनाई गई जांच में आई जांच टीम ने यह बताया गया कि यह क्लीनिक अवैध रूप से चलाई जा रही है। इस क्लीनिक का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं की गई है। और दवाई स्टोर का भी कोई लाइसेंस नहीं लिया गया है। और यहां के कंपाउंडर जो मरीजों को सुई और दवाई कर रहे हैं। इन्हें भी ड्रेसिंग का कोई सर्टिफिकेट नही है डॉक्टर सरफराज पटना में है इस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल दवा स्टोर और क्लिनिक पर टीम द्वारा ताला लगा दिया गया है।

Related posts

मैनपुरी के सभी कस्वा मे जनता कर्फ्यू को लेकर सड़कों पर पसरा सन्नाटा

admin

JDU विधायक के देवर को अपराधियों ने मारी गोली, एक पत्रकार को भी बनाया निशाना

admin

कैंडिल मार्च निकालकर डॉ. प्रियंका रेड्डी को दी गई श्रद्धांजलि

ETV NEWS 24

Leave a Comment