ETV News 24
Other

जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाया तो आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका को चप्पल से पीटा , सेविका ने दर्ज कराया मामला

मसौढ़ी/बिहार

धनरुआ के ओरियारा गांव के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 129 की सेविका रेणु कुमारी को जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने पर गांव के ही बैधनाथ प्रसाद और उसके परिवार अन्य लोगों के द्वारा घर से घुसकर चप्पल से पिटाई किए जाने का एक मामला सामने आया है ! इस बाबत पीडिता रेणु कुमारी ने बैधनाथ प्रसाद उसके पिता बनवारी प्रसाद समेत अन्य के खिलाफ धनरुआ थाना में मंगलवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई है ! सेविका रेणु कुमारी का आरोप है कि गांव के बैधनाथ प्रसाद अपनी पुत्री जिसका जन्म पटना के एक निजी नर्सिंग होम में कई वर्ष पूर्व हुआ है उसका जन्म प्रमाण पत्र जबरन बनबाने का दवाब डाल रहा था ! इसपर उसने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने से इंकार किया तो वह अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ उसके घर में घुस आए और गाली गलोज कर उसके साथ मारपीट की ! इतना ही नहीं उनलोगों ने चप्पल से उसकी बुरी तरह पिटाई करने के बाद कई सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया और जाते समय उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिए ! रेणु ने इस संबंध में अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन भी सौंपा है ! इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी !

Related posts

अधिकारियों ने लिया कई गांवों का जायजा

admin

बिहार में कोरोना के 47 नए मामले, आंकड़ा बढ़कर 1080 पहुंचा

admin

सासाराम शहरी के अलावा जिले के तीन प्रखंडों में सोमवार से मिशन इंद्रधनुष-2.0 के दूसरे चरण का शुभारंभ किया गया

admin

Leave a Comment