ETV News 24
Other

विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षकों का हड़ताल बुधवार को17वे दिन भी जारी रहा

टिकारी/बिहार

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन लागू नही किये जाने पर शिक्षक परिवार सहित सरकार के विरोध में मतदान करेंगे। उक्त निर्णय को लेकर बीते 17 दिनों से हड़ताल पर गये शिक्षकों ने बीआरसी परिसर में शपथ लिया। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वाहन पर हड़ताल पर गये शिक्षकों ने बीआरसी भवन में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन दिया। आयोजित धरना का संचालन शिक्षक आनंद मोहन व प्रेम प्रकाश ने किया। शिक्षक नेता प्रेम प्रकाश ने बताया कि सरकार यदि नियोजित शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान और राज्यकर्मी का दर्जा नही देती है तो हम सभी शिक्षक परिवार सरकार के विरोध में मतदान करेंगे और प्रत्येक शिक्षक 50-50 लोगो को विरोध में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। हड़ताली शिक्षकों को समर्थन देने बुधवार को शिवनगर ग्राम पंचायत के मुखिया सुबोध सिंह धरना स्थल पर पहुँचे और शिक्षकों को संबोधित किया। सरकार नियोजन इकाई के कार्यों में बेवजह हस्तक्षेप कर रही है जो उचित नही है। शिक्षक प्रियदर्शी हरिशंकर राणा, राम किशोर मंडल, जयनंदन सिंह, अरविंद कुमार सहित कई शिक्षक हड़ताल में शामिल है। हड़ताल को लेकर प्रखण्ड के अधिकांश विद्यालय में तालाबंदी है जिसकारण पठन पाठन का कार्य ठप है।

Related posts

श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा फागुन महोत्सव पर भव्य निशान यात्रा निकाली गई

admin

आदर्श संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय साई के बाल कलाकारों एवं लोक कलाकारों को समन्वयक अरविन्द सिंह यादव ने किया सम्मानित

admin

अलग अलग जगहो से दो गये जेल

ETV NEWS 24

Leave a Comment