अलग अलग जगहो से दो गये जेल
करगहर/ रोहतास / बिहार
थाना क्षेत्र के पानापुर गांव से मंगलवार की रात्रि करगहर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी कर लम्बे समय से फरार चल रहे है जयरंजन राय पिता -स्व०कमेश्वर राय को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिय।वहीं बड़हरी पुलिस ने एस ड्राइव के तहत एक लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी को बड़हरी बाजार से तेंदुनी गांव के धुनमुन सिंह पिता राम अश्वरे सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया।