ETV News 24
Other

बारा को हराकर बालक की टीम सेमीफाइनल में पहुंची

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

क्षेत्र के जमुआरा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच में टिकारी बालक की टीम ने बारा की टीम को 27 रनों से पराजित कर दिया। इस जीत के साथ बालक की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए बंटी (25 रन व 4 विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बालक टीम की शुरुआत अच्छी रही। दस ओवरों में 68 रनों पर 3 विकेट गंवाने के बाद बालक की टीम 15 वें ओवर में 102 रनों पर सिमट गई। जवाब में खेलते हुए बारा की टीम ने 27 रनों पर 5 विकेट खो दिया। बाद में अनिल व छोटू ने टीम को संभाला। 103 रनों का पीछा करते हुए बारा की टीम 75 रनों पर सिमट गई। बालक की ओर से बंटी ने चार, लाल बाबू ने 3, चंदन ने दो और आनंद ने एक विकेट चटकाये। आयोजन समिति ने सौरव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

Related posts

बेतिया जिला की खास खबरें,05/01/2020

admin

फीस में बढ़ोतरी, शिक्षा के निजीकरण व बेरोजगारी के विरोध में किया गया प्रेस वार्ता

ETV NEWS 24

मास्क, साबुन व सैनिटाइजर वितरण कर, भाकपा-माले ने लोगों को किया जागरूक

admin

Leave a Comment