ETV News 24
Other

सरकार की कथनी और करनी में सामंजस्य नहीं-डॉ सरोज कुमार गुप्ता

दिनारा/रोहतास

प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के वैनर तले नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल के ग्यारहवें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी काफी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में नारे लगाते दिखे। शिक्षकों के समर्थन में दिनारा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद के प्रदेश महासचिव डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कोई सामंजस्य नहीं है। उन्होंने बिहार की वर्तमान नीतीश सरकार सत्ता ही प्राप्त करने के लिए काफी वायदे किए परंतु सत्ता मिलते ही सरकार हठधर्मिता पर उतर आई है। डॉ गुप्ता नियोजित शिक्षकों की समान काम समान वेतन की मांग को उचित करार देते हुए सरकार से अविलंब देने की मांग की। इस अवसर पर शिक्षक नेता मोहम्मद कामरान (अध्यक्ष नियोजित शिक्षक संघ दिनारा), संजय कुमार सिंह, फणीश्वर प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, ओम प्रकाश, अक्षय आजाद, मंटू कुमार, अनिल कुमार सिंह, राव बिरेंद्र, रिंकू कुमारी, प्रेमा कुमारी, वर्षा कुमारी, सुषमा कुमारी, फुल कुमारी, अनीता कुमारी, प्रमिला कुमारी, संध्या कुमारी, बबीता कुमारी, गीता कुमारी, मंजू कुमारी, पुष्पा कुमारी, उर्मिला कुमारी, कविता कुमारी, रीता कुमारी, दिव्या कुमारी, अजय कुमार, दीनदयाल, सरोज कुमार, शिवाजी सिंह, गुड्डू कुमार, मजहर इमाम, चंदन कुमार, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, रामचंद्र सिंह, रामाशंकर राय, देवनारायण राम, करुणा निधान पाठक, प्रमोद पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, सूर्यनारायण चौधरी, क्लेन्द्रर कुमार, बिजेंद्र कुमार, रुकैया खातुन, रिजवाना, संतोष, बृजेश कुमार, सुदामा,, अजीत कुमार, सुनील अंतु कुमार, राधेश्याम राय, हिमांशु कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

बिहार में लोक आस्था का पर्व छठ पूजा को लेकर, तैयारियों का जायजा लेने निकले, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी

ETV NEWS 24

कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आज सायंकाल मा0 मुख्यमंत्री जी ,उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया

admin

ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक

admin

Leave a Comment