ETV News 24
Other

सीएम नीतीश ने बिहार को जंगलराज से निकाला लेकिन,अपराध में कमी नहीं-चिराग

नीरज कुमार की रिपोर्ट

सीतामढ़ी। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने यहां शनिवार को कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव विकास के एजेंडे पर लड़ेंगे तो दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। दिल्ली में हालिया चुनाव के नतीजे पर चिराग ने कहा कि लोजपा समाज को बांटने व अराजकता फैलाने वाले बयान पर विश्वास नहीं करती है। विरोधाभासी बयानबाजी को लेकर ही भाजपा को वहां हार का सामना करना पड़ा। बिहार में जात-पात पर नहीं विकास के एजेंडे पर एनडीए चुनाव लड़ेगा। सीतामढ़ी शहर के राजोपट्टी स्थित परिसदन में संवाददाताओं से बातचीत में चिराग ने बिहार सरकार को भी कई नसीहतें दी। कहा कि मुख्यमंत्री ने बेशक बिहार को जंगलराज से निकाला है मगर हाल के दिनों में अपराध में वृद्धि हुई है। इसपर अंकुश लगाने के लिए उन्हें कड़े कदम उठाने चाहिए। चिराग ने डायल 100 नंबर का जिक्र करते हुए कहा कि यह बिहार में कहीं काम नहीं कर रहा है। अगर सौ नंबर काम करने लगे तो अपराध पर नियंत्रण होगा। महिला उत्पीड़न के लिए बिहार में महिला फा‌र्स्ट ट्रैक् कोर्ट की उन्होंने पुरजोर वकालत की और मुख्यमंत्री से इस ओर ध्यान देने की मांग की। दूसरी ओर, विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल व धरना-प्रदर्शन पर उतारु नियोजित शिक्षकों की मांगों का उन्होंने खुलकर समर्थन किया। नीतीश सरकार से यह भी पूछा कि एक ही तरह के काम के दो मापदंड क्यों? साथ ही कहा कि लोजपा नियोजित शिक्षकों की मांगों को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी। 2020 में एनडीए की सरकार बनने पर इसको लागू भी करेगी। चिराग ने कहा कि 14 अप्रैल को गांधी मैदान में बड़ी रैली के साथ इस यात्रा का समापन होगा। इस रैली का मकसद बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। चिराग ने आगे कहा कि मुंबई में रहा हूं, दिल्ली में काम किया ।

Related posts

निष्कर्ष तक पहुंचाएंगे सोन घाटी की खोज —-महाबली सिंह

admin

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निकाला फ्लैग मार्च जनता को हिदायत देते हुए कहा लाॅक डाउन करें पालन नहीं तो होगी कार्यवाही

admin

सुशासन बाबू के राज में विद्यालयों की पोल खुलती नजर आ रही है

ETV NEWS 24

Leave a Comment